दोस्तों ही बने जान के दुश्मन: बक्सर में पार्टी के दौरान युवक की हत्या, हिरासत में तीन विरोध में सड़क जाम
बक्सर नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार के युवक की दोस्तों ने ही गोलीमार कर हत्या कर दी है। उग्र परिजन व स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध मे सड़क जाम कर दिया है। पुलिस के अनुसार अभी हत्या के कारणों का पता नही चल सका है। तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। गोलीमार के हत्या हुई है या कैस पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

घटना के रोते-विलखते परिजन
केटी न्यूज/बक्सर
गुरूवार की रात दोस्तों ने ही पार्टी के दौरान युवक की हत्याकर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या की घटना बक्सर नगर थाना क्षेत्र के मठिया मोहल्ले की एक गली में हुई है। उग्र लोगों ने शुुक्रवार की सुबह बक्सर-चौसा मार्ग को जाम कर दिया है। परिजनों व ग्रामीणों को समझाने के लिए पुलिस के अधिकारी मौजूद है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार वार्ड नम्बर तीन के निवासी राजू यादव 24 पिता बिरबल यादव के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजू से एक दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। रोज की तरह काम के शाम को लौटा तो दोस्त उसे पार्टी करने के लिए लेकर चले गये। उसी दौरान उन लोगों ने सिर में गोलीमार कर हत्या कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पुलिस सूत्रों कि मानें तो हिरासत में लिए गये तीनों युवक से पूछताछ में अबतक कोई विवाद सामने नही आ रहा है। उनका कहना है कि हंसी-मजाक में ये घटना हो गयी है। घटना के संबंध में प्रभारी नगर थानाध्यक्ष रमन राउत ने बताया कि मृतक के चेहरे पर शरीर पर कई जगह चोट है। गोलीमारी गयी है यो कैसे हत्या की गयी है इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पायेगी। परिजनों व लोगों के द्वारा सड़क जाम किया गया है। तीन लोग हिरासत में हत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है। पूछताछ व परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की जायेगी। मामले की जांच की जा रही है।