केसठ नया बाजार में बुर्ज खलीफा की तर्ज पर बना मां सरस्वती का पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

प्रखंड के केसठ नया बाजार में रुद्रांश सेना क्लब द्वारा मां सरस्वती पूजा के अवसर पर स्थापित भव्य पंडाल इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दुबई के विश्व प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा की तर्ज पर तैयार किए गए इस पंडाल ने लोगों का मन मोह लिया है। ऊंचाई, कलात्मक डिजाइन और आकर्षक लाइटिंग के कारण यह पंडाल पूरे प्रखंड में आकर्षण और भव्यता का केंद्र बना हुआ है।

केसठ नया बाजार में बुर्ज खलीफा की तर्ज पर बना मां सरस्वती का पंडाल बना आकर्षण का केंद्र

केटी न्यूज/केसठ। 

प्रखंड के केसठ नया बाजार में रुद्रांश सेना क्लब द्वारा मां सरस्वती पूजा के अवसर पर स्थापित भव्य पंडाल इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दुबई के विश्व प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा की तर्ज पर तैयार किए गए इस पंडाल ने लोगों का मन मोह लिया है। ऊंचाई, कलात्मक डिजाइन और आकर्षक लाइटिंग के कारण यह पंडाल पूरे प्रखंड में आकर्षण और भव्यता का केंद्र बना हुआ है। पंडाल की बनावट में आधुनिक वास्तुकला और धार्मिक आस्था का सुंदर समन्वय देखने को मिल रहा है। दिन में इसकी संरचना लोगों को अपनी ओर खींच रही है, वहीं रात में रंग-बिरंगी रोशनी से सजा यह पंडाल किसी अंतरराष्ट्रीय इमारत जैसा दृश्य प्रस्तुत करता है। पूजा पंडाल के भीतर मां सरस्वती की सुसज्जित प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां श्रद्धालु विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

रुद्रांश सेना क्लब के अध्यक्ष पिंटू, रौशन, शिवम, मूर्तिकार राजेश, मनीष, संचालक राहुल, गोलू, नीरज, प्रियांशु, शनि, अंकित, राहुल, प्रिंस आदि ने बताया कि इस बार कुछ नया और अनोखा करने के उद्देश्य से बुर्ज खलीफा की तर्ज पर पंडाल बनाने का निर्णय लिया गया। पंडाल निर्माण में स्थानीय कारीगरों ने कई दिनों की मेहनत की है। समिति के अनुसार, युवाओं के साथ-साथ बच्चों और बुजुर्गों में भी इस पंडाल को देखने का खासा उत्साह है। सरस्वती पूजा के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दूर-दराज के गांवों से भी लोग पंडाल और प्रतिमा दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर समिति द्वारा स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।