सरस्वती पूजा को लेकर प्रशासन सख्त, शांति व मर्यादा में आयोजन पर जोर
आगामी सरस्वती पूजा के मद्देनजर नया भोजपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन ने कमर कस ली है। पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने की, जिसमें पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
केटी न्यूज/डुमरांव
आगामी सरस्वती पूजा के मद्देनजर नया भोजपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन ने कमर कस ली है। पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने की, जिसमें पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा ज्ञान, संस्कार और आस्था का प्रतीक है, इसलिए इसके आयोजन में मर्यादा और नियमों का पालन अनिवार्य है।उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, अश्लीलता या भड़काऊ गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी लोग बिना किसी भय के शांतिपूर्वक पूजा में भाग लें।थानाध्यक्ष ने पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियों को समय पर लाइसेंस लेना होगा और निर्धारित मानकों का पालन करना अनिवार्य रहेगा। डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा तथा अश्लील, आपत्तिजनक या भड़काऊ गीतों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए। थानाध्यक्ष ने बताया कि विसर्जन निर्धारित समय और तय मार्ग से ही किया जाएगा, जिससे किसी प्रकार की अफरा-तफरी या टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

इसके लिए पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी।बैठक में उपस्थित पूजा समिति सदस्यों ने प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया और अपनी समस्याओं व सुझावों से अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने सभी सुझावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।अंत में थानाध्यक्ष ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की, ताकि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

