महिलाओं से संबंधित समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद तुरंत करें निष्पादन-एसपी

एसपी शुभम आर्य ने मंगलवार को सोनवर्षा थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी बारी-बारी से सभी फाइलों को खंगाला। जिसमें आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, मालखाना पंजी, लोक शिकायत पंजी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की, डैकती, लूट, फिरारी, दागी, गुंडा समेत अन्य पंजीयों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। थाना में संधारित सभी तख्ती एवं पंजियों का अवलोकन किया गया।

महिलाओं से संबंधित समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद तुरंत करें निष्पादन-एसपी

सोनवर्षा थाना का एसपी ने किया निरीक्षण, पुलिस पब्लिक फ्रैंडली रखने पर विशेष दिया निर्देश 

केटी न्यूज़। नावानगर 

एसपी शुभम आर्य ने मंगलवार को सोनवर्षा थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी बारी-बारी से सभी फाइलों को खंगाला। जिसमें आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, मालखाना पंजी, लोक शिकायत पंजी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की, डैकती, लूट, फिरारी, दागी, गुंडा समेत अन्य पंजीयों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। थाना में संधारित सभी तख्ती एवं पंजियों का अवलोकन किया गया। करीब दो घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दिये। थाना में नियमित रुप से नोटिस निर्गत कर क्रिमनल परेड कराने एवं क्रिमनल की उपस्थिति दर्ज करने के साथ हीं नये दागियों को चिन्हित करते हुए उनपर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया।

इसके अलावा एसपी ने थाना के पुलिस पदाधिकारियों को पब्लिक फ्रैंडली रखने पर विशेष जोर दिया। इसके अलावा महिलाओं से संबंधित समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनने व उनकी समस्याओं का निष्पादन करने का आदेश भी दिए। शराब तस्करी की सूचना संकलन कर शराब बिक्री पर अंकुश लगाने एवं शराब तस्करों, माफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा शराब से जुड़े अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शाना नहीं है। साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से नियमित रूप से वाहन चेकिंग करने व चौकीदारों के माध्यम से सूचना संकलन करने पर एसपी ने थानाध्यक्ष को विशेष हिदायत दिया।

क्षेत्र के सभी गतिविधियों पर नजर रखते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। एसपी ने पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के रहने का आवास का भी निरीक्षण किया। साथ ही संपूर्ण परिसर को बेहतर ढंग से साफ सफाई रखने का निर्देश दिया।अंत में थाना में आए फरियादियों के आवेदन देने के पश्चात पावती पत्र का एक प्रति वादी उपलब्ध कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, इंस्पेक्टर श्रीनाथ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।