शहर से गुजरने वाली मुख्य सड़क स्टेशन रोड को बनाने में नहीं हो रहा पहल

नगर के बीचोबीच से गुजरने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। नगरवासियों को यह उम्मीद थी की बरसात से पहले इस रोड बना दिया जाएगा। एनएचएआई ने पिछले दिनों इसका आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभीतक इस पर कोई पहल नहीं हो पायी है।

शहर से गुजरने वाली मुख्य सड़क स्टेशन रोड को बनाने में नहीं हो रहा पहल

- बरसात में सड़क पर जलजमाव व कीचड़ की आएगी समस्या, आश्वासन के बावजूद एनएचएआई ने नहीं कराया मरम्मत

केटी न्यूज/डुमरांव  

नगर के बीचोबीच से गुजरने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है। नगरवासियों को यह उम्मीद थी की बरसात से पहले इस रोड बना दिया जाएगा। एनएचएआई ने पिछले दिनों इसका आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभीतक इस पर कोई पहल नहीं हो पायी है। 

नगरवासी आने वाले बरसात को लेकर रोड पर होने वाले जलजमाव को लेकर काफी सशंकित हैं। रोड को बनाने को लेकर यहां के नौजवानों ने धरना-प्रदर्शन भी कईबार कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। यह रोड नगर परिषद के अधीन रहता तो कब का बन गया रहता, लेकिन एनएच के होने के कारण इसके हाथ बंधे हुए हैं।

 हालांकि नप चेयरमैन सुनीता गुप्ता ने बताया की इसे नप को हैंडओवर कर दिया जाता तो इसे अपने स्तर से बनवाने का काम लगाया जाता। मालूम हो कि डुमरांव स्टेशन और उसके पश्चिमी गुमटी तक यह रोड गुजरती है, जो पुरानाभोजपुर होकर बक्सर और नयाभोजपुर होकर आरा की तरफ निकल जाती है। ऐसे में इस रोड से यात्रियों से लेकर भारी मालवाहक वाहनों का रेला लगा रहता है।

बता दें कि यह रोड यूपी, बिहार और बंगाल से जुड़ा हुआ है। यूपी से आने वाले वाहन बक्सर के पास वीर कुंवर सिंह सेतू को पार कर बिहार की सीमा में प्रवेश करते हैं, जो डुमरांव होते हुए अन्य राज्यों के लिये निलते हैं। रोड की जर्जर स्थिति के कारण बरसात के दिनों में पानी से भर जाता है, जिससे पता नहीं चलता है कि कहां पर गढ्ढा है। ऐसे में कईबार ऐसा हुआ है

कि बड़े और छोटे वाहन गड्ढे में फंस जाते है और जाम की स्थिति बन जाती है। कईबार गड्ढों में वहान पलट गए हैं, जिससे दर्जनों लोग घायल और अपंग हो चुके हैं। बावजूद इसके मरम्मति और बनवाने में प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक ध्यान नहीं देते। बरसात आने वाली है, ऐसे में नगरवासियों में दहशत फैला हुआ है।

इस संबंध में जब चेयरमैन सुनीता गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया की नगर में जरूरत के अनुसार रोड और नाली, गली बनाने का काम लगा हुआ है, इस रोड को नप को एनएच यदि हैंडओवर कर दे तो इसे बनवाने में विलंब नहीं किया जाएगा। सालभर छह माह पर लोगों की परेशानियों को देखते हुए नप गड्ढे को भरवाता है, लेकिन बनवा नहीं सकता है।