नहीं रहे डुमरांव के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. तुलसी प्रसाद

नहीं रहे डुमरांव के प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. तुलसी प्रसाद
डॉ. तुलसी प्रसाद की फाइल फोटो

- 87 वर्ष की उम्र में अपने पैतृक घर लिया अंतिम सांस, अंतिम संस्कार में उमड़ा शहर

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के प्रसिद्ध होमियोपैथ चिकित्सक डॉ तुलसी प्रसाद का निधन हो गया है। उनका निधन शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे उनके निवास पर ही हो गया। वे अपने जीवन के 87 वसंत पार कर चुके थे तथा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. प्रसाद पिछले दिनों अचानक गिर गए थे, जिसमें उनके मस्तिष्क में चोट लगी थी। उनका इलाज एम्स पटना से हो रहा था।

ये होमियोपैथ चिकित्सक के साथ -साथ बिहार राज्य सरकार में सांख्यिकी विभाग के सेवानिवृत सहायक निदेशक भी थे। डॉ तुलसी प्रसाद का नाम डुमरांव के जाने-माने चिकित्सकों में शुमार था। मरीजों का बेहतर इलाज के साथ ही वे अपने कुशल व्यवहार के लिए भी जाने जाते है। बिहार राज्य होमियोपैथिक संघ की तरफ से इन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। निधन की खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े।

इनके निधन से डुमरांव वासी काफी मर्माहत दिखे। वे अपने पीछे तीन पुत्र क्रमशः शशि भूषण, चंद्रभूषण तथा डॉ. कुलभूषण समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके शव यात्रा में मानों पूरा शहर उमड़ पड़ा था। वही, उनके निधन की खबर मिलने के बाद मातमपूर्सी करने वालों में चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता,

काशी नाथ पांडेय, वृजमोहन प्रसाद, नरेश ठाकुर, उप चेयरमैन विकास ठाकुर, सुनील ठाकुर, अनिल कुमार, मोती लाल, कृष्णा प्रसाद केसरी, डॉ अनीस अंसारी, नसीर अहमद, डॉ बी एल प्रवीण, महान तिवारी, छट्ठू प्रसाद जायसवाल आदि कई लोग उपस्थित थे।