केशोपुर पहुंच डीएम-एसपी ने परखी तैयारियां, दिए कई आवश्यक निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिमरी प्रखंड अंतर्गत परसनपाह पंचायत एवं केशोपुर पंचायत में आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तमाम विकास कार्यों को तेज गति से पूरा कराया जा रहा है। जिसका निरीक्षण व निगरानी आये दिन किसी न किसी वरीय अधिकारियों के द्वारा की जा रही हैैं। इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने केशोपुर बहुग्रामी जल शोध केन्द्र एवं परसनपाह पंचायत सरकार भवन का दौरा कर कार्यों का जायजा लिया तथा विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया।

केशोपुर पहुंच डीएम-एसपी ने परखी तैयारियां, दिए कई आवश्यक निर्देश

- डीएम ने केशोपुर जलशोध संयत्र व पर्षनपाह पंचायत सरकार भवन के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली

- एसपी ने सुरक्षा के बिंदुओं पर की पड़ताल

केटी न्यूज/सिमरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिमरी प्रखंड अंतर्गत परसनपाह पंचायत एवं केशोपुर पंचायत में आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तमाम विकास कार्यों को तेज गति से पूरा कराया जा रहा है। जिसका निरीक्षण व निगरानी आये दिन किसी न किसी वरीय अधिकारियों के द्वारा की जा रही हैैं।

इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने केशोपुर बहुग्रामी जल शोध केन्द्र एवं परसनपाह पंचायत सरकार भवन का दौरा कर कार्यों का जायजा लिया तथा विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने को लेकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया। साथ ही, डीएम का जोर इस बात पर रहा कि ससमय सभी कार्यों को पूरा कर लिया जाए। इसके लिए उन्होंने विभिन्न निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

इस दौरान बातचीत में डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के परिभ्रमण कार्य के अंतर्गत प्रगति यात्रा अभीतक जिला में 15 फरवरी को संभावित हैं, इसलिए उनके दौरे से पूर्व सारी तैयारियां कराई जा रही हैं खासकर सिमरी प्रखंड के सिमरी, चक्की एवं बक्सर प्रखंड के कुछ पंचायत आर्सेनिक पानी के चपेट में हैं। इसके लिए केशोपुर बहुग्रामी जलशोध केंद्र से गंगा का शुद्ध पानी घर-घर पहुंचाने वाली प्लांट जो पूरी तरह से तैयार हैं, इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होना प्रस्तावित हैं।

गौरतलब हैं कि अफसरों को इस बात की चिंता सता रही है कि अगर किसी भी योजना के क्रियान्वयन में कोई त्रुटि पाई गई तो कार्रवाई की जद में आना पड़ेगा। योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर भी कड़ा इंतजाम कर रहा है।निरीक्षण के दौरान डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा, सीओ भवानी शंकर पांडेय, तिलक राय के हाता थानाध्यक्ष लालबाबू सिंह समेत कई अन्य वरीय पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

टूटी फूटी सड़क का किया जायेगा मरम्मत 

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल से प्रखंड के टूटी फूटी सड़क बदहाल स्थित पर सवाल कि गई तो उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का मिनट-टू मिनट प्राप्त हो रहा हैं, पहले उस रास्ते को दुरुस्त किया जायेगा, जहां से मुख्यमंत्री की काफिला गुजरेंगी इसके अलावा आमजनता की सहुलियत को देखते जिला के सभी ग्रामीण इलाकों को सड़क की मरम्मति कार्य कराया जायेगा जिसका खाका तैयार कर लिया गया हैं।

सभी विभागों का लगायें जायेंगे स्टॉल

जनमानस की बुनियादी सुविधाओं को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार पहल की जा रही हैं। इस संदर्भ में विकास की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग व लघु सिंचाई का स्टॉल लगाए जाएंगे जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री करेंगे।

15 फरवरी को आ रहे है मुख्यमंत्री

प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 फरवरी को सिमरी प्रखंड के केशोपुर व परसनपाह पंचायत में आ रहे है। वे केशोपुर में करोड़ो की लागत से बनी बहु प्रतिक्षित जलशोध संयत्र व परसनपाह पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रहा है। इसी तैयारी को परखने जिलाधिकारी व एसपी आए थे। 

बयान

वीवीआईपी सुरक्षा के मानकों को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल सिमरी प्रखंड होने के कारण तीनों थानाध्यक्ष को विशेष निर्देश दिया गया साथ ही सीएम के कार्यक्रम स्थल के पास कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके लिए पूर्व से ही सतर्कता बरती जानी है। सीएम जिस रूट से गुजरेंगे उस रूट को भी चिन्हित कर पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की जानी हैं। - शुभम आर्य, एसपी, बक्सर