अलग-अलग घटनाओं में तीन जख्मी, जांच में जुटी पुलिस
कोरानसराय थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के अंतराल में अलग-अलग तीन घटनाओं में तीन लोग जख्मी हो गए है। जिनमें एक को गंभीर चोटें आई है तथा स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के अंतराल में अलग-अलग तीन घटनाओं में तीन लोग जख्मी हो गए है। जिनमें एक को गंभीर चोटें आई है तथा स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला रोड व मुगांव के पास हुई अलग-अलग घटनाओं में दो युवक जख्मी हो गए। वही, तीसरी घटना देर शाम कोरानसराय चौक के पास हुई। एक तेज रफ्तार पिकअप के टक्कर से स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखसेना डेरा गांव निवासी दशरथ महतो के 35 वर्षीय पुत्र रविशंकर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना को अंजाम दे पिकअप चालक फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा पुलिस व उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया है। कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामलों की जांच कर रही है।