घोटाले में फंसे मंत्रियों को तत्काल कैबिनेट से बर्खास्त करो - आइसा
राज्य और केंद्र सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को इन्कलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के कार्यकर्ताओं ने महरौरा मोड़ स्थित प्रेरणा स्थल के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। पुतला दहन से पहले सभा आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने सरकार पर तीखा हमला बोला और भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों को तत्काल कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की।

-- प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर छात्रों-युवाओं ने जताया आक्रोश
केटी न्यूज/डुमरांव।
राज्य और केंद्र सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को इन्कलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के कार्यकर्ताओं ने महरौरा मोड़ स्थित प्रेरणा स्थल के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। पुतला दहन से पहले सभा आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने सरकार पर तीखा हमला बोला और भ्रष्टाचार में लिप्त मंत्रियों को तत्काल कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की।
सभा की अध्यक्षता इंसाफ मंच और आरवाईए नेता बाबूलाल राम ने की, जबकि संचालन प्रभात कुमार राम ने किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और भ्रष्ट नेता हटाओ-बिहार बचाओ, लूट-खसोट की सरकार नहीं चलेगी जैसे जोरदार नारे लगाते हुए पीएम तथा सीएम का पुतला दहन किया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन’ की बात तो करते हैं, परंतु उनके ही मंत्रिमंडल के कई मंत्री भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। सरकार भ्रष्टाचार पर मौन साधे बैठी है, जिससे साफ झलकता है कि ‘सुशासन’ का दावा अब महज दिखावा बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि जनता को लूटने वालों को संरक्षण देना लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है
और बिहार की जनता अब इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी। वक्ताओं ने कहा कि मंत्रियों की तिजोरी में जनता का पैसा बंद है, जिसे अब बिहार की जनता वापस लेगी। उन्होंने मांग की कि भ्रष्ट मंत्रियों की तिजोरी का ताला तोड़ो और जनता का हक वापस लाओ।
-- युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
आरवाईए नेताओं ने एएलपी भर्ती घोटाले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है। भर्ती प्रक्रिया में धांधली और घोटाले से युवा निराश हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और पलायन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि सरकार सिर्फ चुनावी वादों और झूठे आश्वासनों में युवाओं को उलझा रही है।
नेताओं ने कहा कि बिहार के युवा पलायन को मजबूर हैं क्योंकि राज्य में रोजगार का कोई ठोस अवसर नहीं है। हर चुनाव में सरकार नौकरी और विकास का सपना दिखाती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद वादे हवा हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब युवा अपने अधिकार की मांग करते हैं तो सरकार उन पर लाठियां बरसाती है।
-- जनता के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा
सभा में वक्ताओं ने कहा कि इन्कलाबी नौजवान सभा, इंसाफ मंच और तमाम प्रगतिशील संगठन भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष को तेज करेंगे। यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार से सभी भ्रष्ट मंत्री बर्खास्त नहीं किए जाते और बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिलता। सभा में प्रभात कुमार राम, अनिल राय, प्रेमचंद राम, गणेश राम, छठू राम, भुअर राम, अमित कुमार, सुरेश यादव सहित कई अन्य युवा नेता शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ किसी पार्टी या संगठन की नहीं, बल्कि बिहार के आम लोगों की लड़ाई है। अब जनता भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करेगी। उन्होंने आह्वान किया कि सभी युवाओं को एकजुट होकर इस आंदोलन को मजबूत बनाना होगा, ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए एक भ्रष्टाचारमुक्त और रोजगारयुक्त बिहार बनाया जा सके।