बगैर प्राक्लन का बोर्ड लगाए धड़ल्ले से हो रहा पीसीसी रोड का निर्माण
नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ो रोड या तो बन गए हैं, या उनमें काम लगा हुआ है। सारे नियम-कानून को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा है। ऐसा कोई रोड नहीं जिसे बनाने से पहले प्राक्कलन का बोर्ड लगाया गया हो। इसी तरह से अनुमंडल कार्यालय और अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क चतुरशाल गंज की है।

केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत सैकड़ो रोड या तो बन गए हैं, या उनमें काम लगा हुआ है। सारे नियम-कानून को ताक पर रखकर काम कराया जा रहा है। ऐसा कोई रोड नहीं जिसे बनाने से पहले प्राक्कलन का बोर्ड लगाया गया हो। इसी तरह से अनुमंडल कार्यालय और अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क चतुरशाल गंज की है।
इस रोड को पीसीसी ढलाई कर बनाया जा रहा है, इस महत्वपूर्ण सड़क बनाने में पारदर्शिता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। चतुरशाल गंज के लोगों ने बताया की इसका प्राक्कलन बोर्ड क्यों नहीं लगाया गया है, तो उसका जवाब संवेदक द्वारा नहीं दिया गया, जिससे लोगों में गुणवत्तापूर्ण कार्य होने में शक होने लगा है। इस रोड को विभागीय कराया जा रहा है, विभागीय कार्य 15 लाख से नीचे कराया जा सकता है।
इस रोड को दो योजनाओं से बनाया जा रहा है, या सिंगल किसी को कुछ जानकारी नहीं है। गोशाला रोड के लोगों का कहना है कि इस सड़क पर भारी पुलिस वाहन से लेकिर आम वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। ढलाई का रोड पहले से भी बना हुआ है, लेकिन वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण इसकी चौड़ाई बढ़ानी जरूरी हो गई थी।
ऐसे में रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस चौड़ीकरण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है, जिससे आम लोगों में काफी आक्रोश है।