स्टैटिक निगरानी दल नियमित वाहन जांच अभियान चला प्रतिबंधित बस्तु व कैश करे जप्त - प्रेक्षक

स्टैटिक निगरानी दल नियमित वाहन जांच अभियान चला प्रतिबंधित बस्तु व कैश करे जप्त - प्रेक्षक

- व्यय प्रेक्षक ने की व्यय कोषांग के कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर लोक सभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक विशाल प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को अभ्यर्थी व्यय कोषांग एवं व्यय से संबंधित अन्य कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई। समीक्षा बैठक में व्यय प्रेक्षक ने सभी स्टैटिक निगरानी दल ( एसएसटी ) को निर्देशित किया कि नियमित तौर पर वाहनों की सघन जांच करें तथा प्रतिबंधित वस्तु एवं 50 हजार रुपए से अधिक कैश की जप्ती करते हुए ईएसएमएस पोर्टल पर इसकी प्रविष्टि करें।

वही, उड़नदस्ता दल ( एफएस ) को निर्देशित किया गया कि सभी प्रमुख स्थलों की जांच एवं कार्रवाई के  साथ ही सी-विजील ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रेक्षक ने सभी उड़नदस्ता दल एवं स्टैटिक निगरानी दल को जांच के क्रम में व्यय अनुश्रवण, आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन के मामलें के अतिरिक्त मोटर वाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

उड़नदस्ता चेक पोस्ट का होगा औचक निरीक्षण

उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्यकर संयुक्त आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी, अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग को निर्देशित किया गया कि स्टैटिक निगरानी दल के चेक पोस्ट पर पंजी एवं अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था करेंगे, ताकि जांच में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो। वही, सीसीटीवी का भी निरंतर जांच कराने एंव मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक शमन की वसूली करते हुए ईएसएमएस पोर्टल पर इसकी सूचना देंगे।

राज्यकर संयुक्त आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग को निर्देशित किया गया कि बक्सर जिला अंतर्गत उड़नदस्ता दल एवं स्टैटिक निगरानी दल के कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ स्टैटिक निगरानी दल के चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। साथ ही मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट पर विभिन्न विभागों जैसे परिवहन, मद्य निषेध, राज्य कर, खनन विभाग से प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी के द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। 

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की होगी निगरानी

बैठक के दौरान प्रेक्षक ने नोडल पदाधिकारी, आदर्श आचार संहिता कोषांग को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों का सतत अनुश्रवण करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराए। उड़नदस्ता दल एवं स्टैटिक निगरानी दल के साथ पुलिस पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि स्टैटिक निगरानी दल चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। नोडल पदाधिकारी, एमसीएमसी कोषांग को निर्देश दिया गया कि इलेक्ट्रॉनिक एंव प्रिंट मीडिया,

केबल नेटर्वक के साथ साथ सोशल मीडिया पर विज्ञापन, प्रचार का नियमित अनुश्रवण करते हुए पेड न्यूज, फेक न्यूज पर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया। तथा जो भी न्यूज पेड न्यूज की श्रेणी में आता है। उसे संबंधित अभ्यर्थियों के व्यय में अनिवार्य रूप से जोड़ने हेतु आवश्यक कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे। नोडल पदाधिकारी, एकल खिड़की कोषांग को निर्देशित किया गया कि रैली, वाहन, सभा तथा अन्य के संबंध में दिए गए अनुमति की सूचना ससमय व्यय अनुश्रवण कोषांग को दिया जाना सुनिश्चित करेंगे। 

वीएसटी टीम को मिला रैलियों को कवर करने तथा फीडबैक देने की जिम्मेवारी

वीएसटी टीम को निर्देशित किया गया कि सभी रैलियों का कवर किया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा फीडबैक प्राप्त करते हुए वीवीटी को अग्रसारित करते हुए एकाउन्टिंग टीम को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। दिनारा एवं रामगढ विधान सभा क्षेत्र से संबंधित एकाउन्टिंग टीम एवं बक्सर जिला के एकाउन्टिंग टीम के बीच परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य कराये जाने हेतु नोडल पदाधिकारी अभ्यर्थी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग को निर्देशित किया गया।

स्टार कम्पेनर के साथ आये हुए अन्य व्यक्तियों का नियमानुसार अलग से एकाउन्टिंग की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया। सहायक व्यय प्रेक्षक को निर्देशित किया गया कि एकाउन्टिंग टीम के साथ परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे। बक्सर जिला में आमजनों से निर्वाचन संबंधी शिकायतें प्राप्त करने के लिए अधिष्ठापित तीन हंटिंग लाईन नम्बर का पर्याप्त प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया, ताकि आमजनों को इसकी जानकारी हो सकें। ये नंबर है। 06183-223010, 06183-222134 एवं 06183-222197 है।