स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी, डीएम-एसपी ने लिया जायजा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किला मैदान, बक्सर में आयोजित होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास एवं समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारियों का निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी, डीएम-एसपी ने लिया जायजा

- किला मैदान मे आयोजित होता है मुख्य समारोह

केटी न्यूज/बक्सर

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किला मैदान, बक्सर में आयोजित होने वाले परेड के पूर्वाभ्यास एवं समारोह के सफलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारियों का निरीक्षण मंगलवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सुबह 9 बजे डीएम एसपी की मौजूदगी में परेड में भाग लेने वाले पुलिस जवानों, एनसीसी कैडेटो के फूल ड्रेस रिहर्सल किया।

इसके अलावे एनएसएस के वोलंटियर तथा चयनित स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी डीएम एसपी के समक्ष फाइनल रिहर्सल प्रस्तुत किया। डीएम एसपी ने स्वतंत्रता दिवस के लिए सम्मिलित सभी प्लाटून का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीएम ने वर्षा को देखते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए जरूरी तैयारियां करने तथा एहतियात बरतने का निर्देश दिया।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन किला मैदान में ही होता है। जहां जिलाधिकारी झंडतोलन कर परेड की सलामी लेते है तथा जिलेवासियों को संबोधित भी करते है। करीब एक पखवाड़े पूर्व से इसकी तैयारी की जा रही थी। परेड के फाइनल रिहर्सल से पहले किला मैदान की विशेष सफाई की गई है। पूरे परिसर को साफ सुथरा कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार समाहरणालय परिसर में झंडतोलन करने के बाद डीएम-एसपी सीधे किला मैदान पहुचेंगे। जहां, हजारों लोगों के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। इसके पूर्व विभिन्न स्कूल कॉलेजों में भी मंगलवार को पूरे दिन परेड का रिहर्सल कराया गया। इसके अलावे एनसीसी कैडेटो तथा एनएसएस के वोलंटियरों ने भी परेड का अभ्यास किया।

स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही जिलेभर के स्कूलों में तैयारियां तेज हो गई है। परेड के साथ ही विभिन्न स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी भी जोरो से चल रही है। बक्सर के अलावे डुमरांव में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह को ले खास चहल पहल देखा गया।

मंगलवार को डुमरांव के संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल, राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, लेजेंड स्कूल समेत अन्य स्कूलों में शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी करवाई गई।