युवक पर जानलेवा हमले मामले में पिता पुत्र समेत चार गिरफ्तार, जेल
डुमरांव पुलिस ने मारपीट एक मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पिता-पुत्र भी शामिल है।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस ने मारपीट एक मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्तों में पिता-पुत्र भी शामिल है।
इसकी जानकारी देते हुए डुमरांव के प्रभारी थानाध्यक्ष मतेन्द्र कुमार ने बताया कि डुमरांव के निमेज टोला निवासी सोनू कुमार पिता मुन्ना प्रसाद पर वर्ष 2023 में जानलेवा हमला किया गया था। इस मामले में उसने चेंगन प्रसाद कसेरा पिता स्व. सुभाष कसेरा, उनके पुत्र राहुल कुमार के अलावे विक्की कुमार व शंकर प्रसाद कसेरा दोनों पिता छठू प्रसाद कसेरा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले के पर्यवेक्षण व अनुसंधान में इस घटना में चारों की संलिप्तता के प्रमाण मिले थे। वहीं, न्यायालय द्वारा चारों के खिलाफ वारंट जारी किया गया था। जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।