पिकअप वाहन के चालक की गलती से घंटो जाम से जूझते रहे लोग
नगर के बाइपास रोड के तौर पर काम करने वाली सड़क महरौरा रोड में चालकों की गलती से घंटा भर जाम लगा रहा। इस रोड में जाम लगे रहने के कारण अनुमंडल मुख्यालय का मुख्य स्टेशन रोड भी जाम की चपेट में आ गया था। क्योंकि जाम और नो इंट्री से बचने के लिये छोटे वाहन और लोग महरौरा रोड होकर निकल जाते हैं।
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के बाइपास रोड के तौर पर काम करने वाली सड़क महरौरा रोड में चालकों की गलती से घंटा भर जाम लगा रहा। इस रोड में जाम लगे रहने के कारण अनुमंडल मुख्यालय का मुख्य स्टेशन रोड भी जाम की चपेट में आ गया था। क्योंकि जाम और नो इंट्री से बचने के लिये छोटे वाहन और लोग महरौरा रोड होकर निकल जाते हैं।
इस रोड में एक पिकअप वैन से माल उतारा जा रहा था, उसी समय दूसर पिकअप निकलने की कोशिश में आकर फंस गया। दोनों के फंस जाने के कारण पैदल जाने का रास्ता नहीं था। ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि नो इंट्री के बाद भी वाहनों का रास्ता बदल निकलने से लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मालूम हो की डुमरांव शहर के बीचोबीच से होकर एनएच-120 गुजरता है, जिससे पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है। डुमरांव के सफाखाना रोड में होलसेल मंडी का गोदाम है, जहां पर पिकअप और ट्रक से प्रतिदिन माल उतार गोदाम में रखा जाता है। जाम से बचने के लिये छोटे वाहन महरौरा रोड होते हुए नहर रोड से निकलते हैं, हालांकि इसी रोड में कृषि महाविद्यालय भी है। गुरूवार को इसी रोड में एक पिकअप वैन से माल उतारा जा रहा था,
उसी समय एक और पिकअप वैन पहुंच गया, उसी दिशा में निकलने की कोशिश में आकर फंस गया। वाहनों के आपस में फंस जाने के कारण रास्ता एकदम से बंद हो गया। महरौरा रोड के बंद होने से स्टेशन रोड में दबाव बढ़ गया, जिससे पूरे दिन जाम की समस्या बनी रही। जाम को लेकर अनुमंडलवासियों से लेकर शहर के लोगों का कहना था कि जब नो इंट्री लगा है तो महरौरा रोड में भी इसे लागू करना चाहिए, क्योंकि यह भी नगर के बीचोबीच पड़ता है।