जदयू का हर घर दस्तक अभियान, चौसा व पलिया पहुंचे एमएलसी
जदयू के हर घर दस्तक अभियान के तहत गुरुवार को चौसा नगर पंचायत के अखौरीपुर गोला व पलिया पंचायत के सौरी गांव में अभियान चलाया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश चौहान ने की।
केटी न्यूज/डुमरांव
जदयू के हर घर दस्तक अभियान के तहत गुरुवार को चौसा नगर पंचायत के अखौरीपुर गोला व पलिया पंचायत के सौरी गांव में अभियान चलाया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश चौहान ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अभियान के संयोजक विधान परिषद सदस्य रविन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव मनोरंजन गिरी व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे।
अपने संबोधन में एमएलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जदयू परिवार के सदस्य हर घर जाएंगे और लोगों को जानकारी देंगे। जिससे इस जनकल्याणकारी योजना से कोई परिवार वंचित नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि सरकार एक शिशु जन्म लेने से लेकर एक बुजुर्ग की मृत्यु तक योजनाएं चला रही है।
चाहे वह मातृत्व योजना हो या प्रोत्साहन योजना, पोषक राशि योजना, साइकिल योजना, विधवा पेंशन, बुजुर्ग योजना, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना, आकस्मिक मृत्यु योजना, अंतरजातीय विवाह योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, कबीर अंत्येष्ठि योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना या हर घर चूल्हा योजना का लाभ हर किसी न किसी रूप में जरूर मिलता है।
मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता कुमार जैनेन्द्र उर्फ संतोष चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश चौहान एवं नगर अध्यक्ष रंजन पटेल, संजय सिंह, प्रभु गोंड, मो. मुस्तफा, मनोरंजन गिरी, हरीकिशुन राजभर, प्रीति पटेल, धर्मेंद्र ठाकुर, राजेश कुशवाहा, मोहन चौधरी, प्रेम जी मिश्रा, मुन्ना सिंह, कमल चौरसिया संजय चौधरी, विश्वनाथ पासवान, निर्मल सिंह कुशवाहा, फूटूचंद आदि उपस्थित थे।