चौसा में नकली मोबील निर्माण का पुलिस ने किया भंडोफोड़, दो गिरफ्तार

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर चौसा में ब्रांडेड कंपनी की आड़ में नकली मोबिल निर्माण का भंडाफोड़ किया है। इंजन ऑयल मोबील कम्पनी के शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर चौसा स्टेशन के समीप एक दुकान से ब्रांडेड कम्पनी के 300 लीटर नकली मोबील (इंजन ऑयल), नकली रैपर, बारकोड, पैकिंग करने का डब्बा आदि बरामद किया है।

चौसा में नकली मोबील निर्माण का पुलिस ने किया भंडोफोड़, दो गिरफ्तार
फाइल फोटो

- ब्रांडेड कंपनी के 200 लीटर नकली इंजन आयल के अलावे कच्चा तेल, नकली रैपर, बारकोड, पैकिंग करने का डब्बा बरामद

केटी न्यूज/चौसा 

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर चौसा में ब्रांडेड कंपनी की आड़ में नकली मोबिल निर्माण का भंडाफोड़ किया है। इंजन ऑयल मोबील कम्पनी के शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर चौसा स्टेशन के समीप एक दुकान से ब्रांडेड कम्पनी के 300 लीटर नकली मोबील (इंजन ऑयल), नकली रैपर, बारकोड, पैकिंग करने का डब्बा आदि बरामद किया है। पुलिस ने मौके से इस खेल में संलिप्त दुकानदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जहा कम्पनी के ऑपरेशन मैनेजर के दिए गए आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।जानकारी के अनुसार चौसा स्टेशन पर कैस्ट्रोल व टीवीएस कम्पनी की नकली मोबील बनाई जाती थी। इसकी शिकायत निर्माण कम्पनी को मिली। जहा सी थ्री आई कनसेलेट इंडिया कम्पनी के ऑपरेशन मैनेजर धीरज कुमार को जांच के लिए भेजा गया। धीरज कुमार चौसा पहुंच नकली मोबील निर्माण स्थल का रेकी की गई। जिसके बाद इसकी सूचना कम्पनी को दी गई। वही, कम्पनी के निर्देश पर मुफस्सिल थाने को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। पुलिस के पहुंचने के साथ दुकानदार दुकान बंद कर भागना चाहा मगर, पुलिस ने उसे दबोच लिया।

दुकान की जांच की गई। जहा भारी मात्रा में कच्चे ईजन ऑयल, नकली रैपड़, बारकोड, पैकिंग करने का डब्बा आदि बरामद की गई। वही दो सौ लीटर पैक मोबील भी बरामद की गई। इस मामले में संलिप्त दुकानदार यूपी के गहमर थाना के बारा गांव निवासी इजहार कुरैसी का पुत्र महताब कुरैशी व बक्सर बस स्टैंड स्थित हनुमान नगर निवासी लालबाबू सिंह का पुत्र पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया। जहा कम्पनी के ऑपरेशन मैनेजर के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कम्पनी के एक अधिकारी द्वारा शिकायत की गई थी जिस पर स्टेशन मार्ग में छापामारी कर दो बड़े गैलन में कच्चे तेल, 200 पैक डिब्बे में कैस्ट्रोल वे टीवीएस कम्पनी के इंजन ऑयल, सैकड़ों रैपड़ व बार कोड, पैकिंग डिब्बा आदि समान जब्त किया गया। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। महताब कुरैसी किराए के मकान में मोबील बनाता था जबकि, पप्पू रैपड़, डिब्बे आदि समान उपलब्ध कराता था। जहा कागजी करवाई पूरी कर दोनो को जेल भेज दिया गया।

जिले में फल फूल रहा है ब्रांडेड सामानों के नाम पर नकली का खेल

बक्सर जिले में ब्रांडेड सामानों के नाम पर नकली सामान परोस ग्राहकों का आर्थिक दोहन व सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने का धंधा वर्षों से फल फूल रहा है। चौसा में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली मोबिल बनाने का भंडाफोड़ होने के बाद इस बात की पुष्टि हो भी गई है। इसके पहले डुमरांव के राजगोला में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली कास्मेटिक, डाबर कंपनी के नाम पर नकली मधु तथा डाबर तेल की बिक्री का खुलासा हुआ था।

जबकि नया भोजपुर में टाटा कंपनी के रैंपर में नकली नमक बेचने की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर पूरे गिरोह को पकड़ा था। जिससे यह साबित हो रहा है कि जिले में नकली सामानों का निर्माण व बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इससे एक तरफ ग्राहकों का आर्थिक नुकसान हो रहा है

तो दूसरी तरफ सरकार को भी राजस्व की भारी क्षति पहुंच रही है।वही, लोगों को असली प्रोडक्ट का मूल्य चुकाने के बाद भी नकली सामानों का उपयोग करना पड़ रहा है। सबसे अधिक खतरा तो नकली खाद्य पदार्थों में होता है।