138 लीटर विदेशी शराब समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
चक्की थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की भारी खेप के साथ तीन तस्करों को दबोच लिया।
केटी न्यूज/चक्की
चक्की थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब की भारी खेप के साथ तीन तस्करों को दबोच लिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम विशेश्वर डेरा मुख्य सड़क पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी में एट पीएम ब्रांड के 16 कार्टून मिले, जिनमें 768 पीस विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद मात्रा 138.24 लीटर बताई गई है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान नावानगर निवासी रितीक रंजन सिंह, नवनीत कुमार और रौनक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये तीनों यूपी से शराब लाकर बिहार में खपाने की तैयारी में थे। सूचना मिलते ही टीम ने बिना देर किए जाल बिछाया और कार को घेरकर पूरी खेप समेत तस्करों को पकड़ लिया।
