आत्महत्या या दुघर्टना: गंगा नदी में उतराई मिली सिपाही की लाश, जांच में जूटे अधिकारी
केटी न्यूज/गाजीपुर
सैदपुर थाने के जौहरगंज गांव के समीप गंगा नदी में एक युवक की लाश उतराई मिली। उसकी शिनाख्त यूपी पुलिस के एक सिपाही के रूप में की गई, जो दो दिन पहले अपने चाचा की डांट से नाराज होकर घर से निकल गया था। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उधर मौत की सूचना मिलने के बाद घर में मातम छा गया है। बता दें कि बुधवार की सुबह गंगा नदी में शव देखकर लोगों ने इसकी सूचना समाजसेवी अभिषेक साहा को दी।
आनन- फानन में शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। नदी से शव बाहर निकाले जाने के बाद उसकी शिनाख्त महमूदपुर- औड़िहार निवासी अश्वनी यादव (27) पुत्र शिवनारायण यादव के रूप में हुई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक यूपी पुलिस का सिपाही था और 2019 बैच में पुलिस सेवा में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह पीएसी में तैनात था। उसकी शादी भी कुछ दिनों में होने वाली थी। इस बीच छुट्टी लेकर वह एक माह पूर्व घर आया था।
दो दिन पूर्व उसके चाचा ने उसे किसी बात को लेकर काफी डांट दिया था। इससे वह गुस्से में घर से निकल गया। दो दिन तक वापस न आने पर उसके परिजन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, उसी समय जौहरगंज में एक लाश उतराई मिली थी। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी और समाजसेवी अभिषेक ने पुलिस को बताया। कोतवाल वंदना सिंह परिजनों को लेकर घाट पर पहुंचीं, जहां उसकी शिनाख्त अश्वनी के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में छोटा था। अब अश्वनी की मौत के बाद पूरे घर में मातम पसरा हुआ है। गांव एवं इलाका शोक में डूब गया है।