भूत- प्रेत के चक्कर में पति ने पत्नी को फावड़े की बेंत से पीटकर मार डाला

- बच्चों के सामने पिता ने वारदात को दिया अंजाम
- भागने के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार
केटी न्यूज/गाजीपुर : जनपद के सादात थाने के आतमपुर छपरा अंतर्गत दलित बस्ती में रविवार की रात पति ने भूत- प्रेत के चक्कर में पत्नी से हुए विवाद के बाद फावड़े की बेंत से पीट- पीटकर मार डाला। पत्नी की निर्मम हत्या के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने उसे अहले सुबह तक गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हत्यारोपी दिनेश राम पेशे से राजगीर मिस्त्री है। लोगों के अनुसार उसकी मानसिक हालत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। इस बीच शनिवार की रात भूत प्रेत की बात को लेकर उसकी पत्नी अर्चना (35) से बहस होने लगी। जो नोकझोंक में बदल गयी। इससे गुस्साए दिनेश ने फावड़े की बेंत से पत्नी के सिर व गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत की नींद सुला दिया और मौके से फरार हो गया। इधर मां की आवाज सुनकर 10 वर्षीय दो जुड़वां पुत्रियां ज्वाला व ज्योति सहित 7 वर्षीय जूही व 3 साल का पुत्र सागर वहां पहुंचे। चारों बच्चे पिता के द्वारा मां पर हो रहे हमले को देखकर रोने लगे। इधर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्रा मय फोर्स पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में मृतका के पिता आजमगढ़ के मेहनगर थाना के रायपुर पट्टी खजुरा गांव निवासी धर्मदेव राम ने अपने दामाद के खिलाफ नामजद तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को भागने के दौरान सादात रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।