अनुश्रवण समिति की बैठक में संचालित योजनाओं की गयी समीक्षा

अनुश्रवण समिति की बैठक में संचालित योजनाओं की गयी समीक्षा

अनुश्रवण समिति की बैठक में संचालित योजनाओं की गयी समीक्षा

- कई अधिकारियों के गायब रहने पर विधायक ने जतायी नाराजगी

केटी न्यूज/डुमरांव 

स्थानीय अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डुमरांव विधायक डॉ अजित कुमार सिंह ने की जबकि इसका संचालन एसडीएम कुमार पंकज ने किया। अनुमंडल की यह पहली अनुश्रवण बैठक रही। बैठक में अनुमंडल के सभी विभागों के पदाधिकारी, चेयरमैन प्रतिनिधि, उप चेयरमैन, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख सहित अन्य सभी उपस्थित रहें।

इस दौरान अनुमंडल में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, उसमें आ रही परेशानी, लोगों की परेशानियों का हल निकालने का मुद्दा उठा। वहीं सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा जन हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने पीएचईडी विभाग को नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में टूटे

फूटे जल नल को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने को कहा, जिसपर पीएचईडी विभाग की तरफ से सकारात्मक संदेश मिला। वहीं उप मुख्य पार्षद विकास ठाकुर ने राशन कार्ड का मुद्दा उठाया। उप मुख्य पार्षद ने कहा कि राशन कार्ड में नाम जोड़ने में बेपरवाही बरती जा रही है। किसी परिवार में सात लोग हैं, 4 का राशन कार्ड में नाम जुटा हुआ है लेकिन 3 का नाम जोड़ना बाकी है।

ऐसे में फॉर्म भरकर लाभुक को छह माह का इंतजार करना पड़ता है। इसमें तेजी लाई जाए, जिसको लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विजय कुमार तिवारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया। बैठक में अनुमंडल के कई अधिकारियों के गायब होने पर विधायक ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग को सिंसियरली लिया जाना चाहिए। अधिकारी लोगों की सेवा के लिए हैं।

ऐसे में अधिकारियों को अपने कार्यों का ब्योरा देना होगा कि जनहित में कितने कार्य हुए और कितने नही। कई विभागों के उच्चाधिकारियों की गैर मौजूदगी पर विधायक ने कहा कि अगली मीटिंग से यह अस्वीकार्य होगा। मौके पर अंचलाधिकारी अंकिता सिंह ने अंचल के तमाम योजनाओं की जानकारी दी। अंचलाधिकारी ने कहा कि जमाबंदी को आधार से सीडिंग की प्रक्रिया जारी है।

अंचल के विभिन्न पंचायतों में कैंप लगाकर जमाबंदी से आधार को जोड़ा जा रहा है, वहीं अभियान रैन बसेरा, भूमि विवाद सहित अन्य कई मामलों के निष्पादन में भी अंचल तेजी से जुटा हुआ है। इसके साथ ही एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने भी अनुमंडल की पुलिसिया व्यवस्था से अनुश्रवण समिति की बैठक में सभी को अवगत कराया।