क्षेत्र भ्रमणकर जनता की समस्याओं की ले रहा हूं जानकारी _ प्रो अखिलेश दुबे
बक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में कई मूलभूत समस्याएं हैं जिनका समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। इस बार मैं क्षेत्र भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुन रहा हूं, जिसका शीघ्र समाधान करवाने का प्रयास करूंगा। उक्त बातें अनुमंडल के

केटी न्यूज/डुमरांव
बक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में कई मूलभूत समस्याएं हैं जिनका समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। इस बार मैं क्षेत्र भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुन रहा हूं, जिसका शीघ्र समाधान करवाने का प्रयास करूंगा। उक्त बातें अनुमंडल के
सिमरी प्रखंड के दुबौली गांव निवासी तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉ अखिलेश दुबे ने शनिवार को कही है। वे अपने पैतृक जिले के चार दिवसीय क्षेत्र भ्रमण के तहत आए हैं।
शुक्रवार और शनिवार को प्रोफेसर दुबे ने जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के अलावा डुमराव इलाके में कोरान सराय, सिकरौल, भखवा सहित कई अन्य गांव का दौरा किया तथा लोगों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना तथा उनकी समस्याओं को भी ध्यान से सुना।
केशव टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा तथा चिकित्सा जैसी जरूरी सुविधाएं समय के हिसाब से नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही जिले के आला अधिकारियों व राज्य सरकार तक इन समस्याओं को पहुंचा समाधान का प्रयास करवाएंगे।
उन्होंने कहा कि बक्सर मेरा जन्मभूमि है, इसका विकास करना तथा इसे मॉडल जिला के रूप में पहचान दिलाना मेरा सपना है। उन्होंने कहा कि मौका मिलते ही मैं इस दिशा में प्रयास जरूर करूंगा। बता दे कि प्रोफेसर दुबे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रकल्प इतिहास संकलन योजना से जुड़े हैं तथा वे इतिहास संकलन योजना दिल्ली प्रांत के उपाध्यक्ष भी है।