स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटा प्रशासन, एसडीओ ने की बैठक

समारोह को आकर्षण बनाने के लिए निजी व सरकारी स्कूलों सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं फूल ड्रेस रिहर्सल करने में लगे है। गुरुवार को एसडीओ राकेश कुमार ने एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की बेहतर ढंग से साफ-सफाई के साथ सारी तैयारी निर्धारित समयावधि तक किसी भी हाल में कर लेनी है।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटा प्रशासन, एसडीओ ने की बैठक

- राष्ट्रीय पर्व को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह

केटी न्यूज/डुमरांव 

स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का पर्व मनाने के लिए स्कूल, कॉलेज के साथ प्रशासनिक टीमों में भी उत्साह बना है। 15 अगस्त में अब शेष दिन रह गये हैं। जिसकी तैयारी जोरों से चल रही। खासकर स्कूली बच्चे राष्ट्रीय पर्व देशभक्ति से ओतप्रोत होकर रंगारंग कार्यक्रम और देशभक्ति नाटक में हिस्सेदारी निभायेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां अंतिम दौर में है।

समारोह को आकर्षण बनाने के लिए निजी व सरकारी स्कूलों सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं फूल ड्रेस रिहर्सल करने में लगे है। गुरुवार को एसडीओ राकेश कुमार ने एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की बेहतर ढंग से साफ-सफाई के साथ सारी तैयारी निर्धारित समयावधि तक किसी भी हाल में कर लेनी है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण स्थानीय राज हाईस्कूल का खेल मैदान होगा। जहां विभिन्न स्कूलों व कॉलेज के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। खेल मैदान को सजाने-संवारने का काम नगर परिषद के जिम्मे हैं। इस खेल मैदान में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चलेगा। जिसमें स्कूली बच्चें सहित कई संस्थाओं के प्रतिभागी अपने कलाओं का प्रदर्शन करेंगे।

इसके साथ ही देशभक्ति झांकियों की प्रस्तुति की जायेगी। उस दिन एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में भी गीत-संगीत की प्रस्तुति होगी। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय पर्व को लेकर स्कूली बच्चों के बीच खासे उत्साह बना हुआ है। बच्चें राष्ट्रगान, राष्ट्रीय नारो के साथ भाषण, नृत्य आदि का अभ्यास देर शाम तक करने में जुटे है।

शिक्षक भी बच्चों की तैयारी में अपना योगदान दे रहे है। सुमित्रा महिला कॉलेज की एनसीसी की छात्राएं समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए फूल ड्रेस रिहर्सल कर रही हैं। प्राचार्या डॉ शोभा सिंह के निर्देशन के बाद छात्राएं राष्ट्रीय गायन और देशभक्ति नाटकों की प्रस्तुति करेंगी।