चौसा चेक पोस्ट पर देसी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चौसा चेक पोस्ट के पास से यूपी से देसी शराब की खेप लेकर आ रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से 16.200 लीटर देसी शराब बरामद किया है।

केटी न्यूज/बक्सर
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चौसा चेक पोस्ट के पास से यूपी से देसी शराब की खेप लेकर आ रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके पास से 16.200 लीटर देसी शराब बरामद किया है।
गिरफ्तार तस्करों में मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के खिलाफतपुर गांव निवासी विनोद मुसहर व संतोष मुसहर के अलावे रोहतास जिले के नटवार गांव निवासी संतोष कुमार शामिल है। पुलिस ने तीनों के पास से अलग-अलग शराब की खेप बरामद की है। हालांकि, तीनों एक साथ शराब की खेप लेकर यूपी से आ रहे थे।
पुलिस ने बताया कि होली के मद्देनजर इन दिनों पुलिस शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी के तहत चेकपोस्ट पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान तीनों यूपी से शराब की खेप लेकर आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब इन्हें रोककर तलाशी ली तो तीनों के पास से शराब बरामद हुआ। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आवश्यक पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। वहीं, उनके खिलाफ मुफस्सिल थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया है। गौरतलब हो कि हाल के दिनों में जिले में शराब तस्करी की घटनाएं काफी बढ़ गई है।