उपभोक्ता बैंक में गए सीढ़ी से उतरे जेसीबी से...

गुरूवार को सिमरी अंचल प्रशासन द्वारा नियाजीपुर बाजार में अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जिसे देखने वाले हंसते-हंसते लोट पोट हो गए।

उपभोक्ता बैंक में गए सीढ़ी से उतरे जेसीबी से...

- नियाजीपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान दिखा नजारा, हंसते-हंसते लोट पोट हो गए थे लोग

केटी न्यूज/डुमरांव

गुरूवार को सिमरी अंचल प्रशासन द्वारा नियाजीपुर बाजार में अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान एक बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जिसे देखने वाले हंसते-हंसते लोट पोट हो गए। 

बता दें कि नियाजीपुर बाजार में ही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा स्थित है, जिसकी सीढ़ी अतिक्रमण के जद में थी। दोपहर में पूरे लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे सिमरी सीओ ने ग्रामीण बैंक तक जाने वाली सीढ़ी को भी जेसीबी से तुड़वा दिया। इस दौरान दर्जनों अपभोक्ता बैंक के अंदर अपने पैसे की जमा या निकासी कर रहे थे। उपभोक्ता गए थे बैंक की सीढ़ी चढ़, लेकिन प्रशासन ने जब सीढ़ी तोड़ दी तो उन्हें उतरने का दूसरा रास्ता नहीं मिला तो अतिक्रमण हटाने वाली जेसीबी पर चढ़ ही उपभोक्ता बैंक से नीचे उतरें। उन्हें जेसीबी में बैठ उतरे देख बाजार में मौजूद सैकड़ो लोग हंस रहे थे। 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए बैंक में जाने के लिए यह सीढ़ी ही एकमात्र सहारा थी। हालांकि, बैंककर्मियों के लिए अंदर से दूसरी सीढ़ी भी बनी है, लेकिन इसका उपयोग उपभोक्ता नहीं करते है। जिस कारण सीढ़ी टूटने से उपभोक्ताओं को फजीहत का सामना करना पड़ा। 

बहरहाल सड़क निर्माण में बाधक बन रहे नियाजीपुर बाजार के अतिक्रमणमुक्त होने से स्थानीय निवासियों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। इस दौरान वहां सिमरी सीओ भवानी शंकर पांडेय के अलावे सिमरी थाना, तिलक राय के हाता ओपी व रामदास राय के डेरा ओपी की पुलिस टीम भी मौजूद थी। हालांकि, किसी ने प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध नहीं किया, जिस कारण पुलिस सिर्फ मूकदर्शक बनी रही।