बक्सर पुलिस का डिजिटल कदम, एसपी शुभम आर्य ने किया ई-मालखाना सॉफ्टवेयर का शुभारंभ

जिले में पुलिसिंग को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) शुभम आर्य ने ई-मालखाना सॉफ्टवेयर का शुभारंभ करते हुए इसे जिले की पारदर्शी और डिजिटल पुलिस व्यवस्था की ओर एक मजबूत कदम बताया।

बक्सर पुलिस का डिजिटल कदम, एसपी शुभम आर्य ने किया ई-मालखाना सॉफ्टवेयर का शुभारंभ

केटी न्यूज/बक्सर

जिले में पुलिसिंग को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित करने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) शुभम आर्य ने ई-मालखाना सॉफ्टवेयर का शुभारंभ करते हुए इसे जिले की पारदर्शी और डिजिटल पुलिस व्यवस्था की ओर एक मजबूत कदम बताया।

अब जिले के थानों के मालखानों में रखी हर जब्त वस्तु, सामग्री और दस्तावेज का रिकॉर्ड डिजिटल रूप से ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से मालखाना प्रबंधन न केवल आसान होगा बल्कि उसमें पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। एसपी ने बताया कि प्रथम चरण में इटाढ़ी, धनसोई, बासुदेवा, तिलकराय के हाता और बगेन थाना को इस सुविधा से जोड़ा गया है। अन्य थानों को भी जल्द ही इस प्रणाली में सम्मिलित किया जाएगा।

शुभम आर्य ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर से नए थानाध्यक्षों को मालखाना चार्ज लेने में आने वाली दिक्कतों से मुक्ति मिलेगी। क्योंकि अब हर वस्तु का ब्योरा सॉफ्टवेयर में पहले से ही दर्ज रहेगा। इससे समय की बचत होगी और कार्यप्रणाली अधिक सुसंगठित होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि निकट भविष्य में जिले के सभी थाने इस डिजिटल प्रणाली से लैस होंगे और बक्सर पुलिस प्रबंधन का उदाहरण बनेंगे।