डुमरांव में जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए बनाया जाएगा स्टॉर्म वॉटर डेªनेज सिस्टम

डुमरांव में जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए बनाया जाएगा स्टॉर्म वॉटर डेªनेज सिस्टम

- बोर्ड की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव, सफाई व लाइटिंग व्यवस्था पर नाराज दिखे पार्षद

- कई योजनाओं पर लगी मुहर, होल्डिंग टैक्स संसोधन पर भी हुई चर्चा

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव में बरसाती पानी के निकास के लिए जल्दी ही स्टॉम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा। शुक्रवार को संपन्न बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित किया गया। इसके साथ ही डुमरांव के जलजमाव वाले इलाके में जलनिकासी की आस जग गई है। बोर्ड की बैठक हंगामेदार रही, बावजूद कई योजनाओं की स्वीकृति मिली तो कुछ एजेंडो पर चर्चा भी हुई। मिली जानकारी के अनुसार स्टॉम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत 

डुमरांव के शनिचरा बाबा तथा उसके आस पास के इलाके, टेक्सटाईल कॉलोनी, खिरौली, आदर्श नगर, चाणक्य कॉलोनी, शिवपुरी आदि इलाकों में जमे बारिश तथा नाले के पानी की निकासी करवाई जाएगी। इसके अलावे बैठक में पार्षदों के बीच विभागीय काम कराने पर भी सहमति बनी। हालांकि, ईओ इसका विरोध कर रहे थे

तथा पूर्व में विभागीय कामों पर विवाद को देखते हुए टेंडर से काम कराने की बात कह रहे थे। लेकिन पार्षदों की सहमति से इस पर मुहर लग गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद सुनीता गुप्ता ने व संचालन ईओ अनिरूद्ध कुमार ने किया। बैठक में उप मुख्य पार्षद विकास ठाकुर समेत सभी पार्षद मौजूद थे।

सफाई व लाइटिंग की लचर व्यवस्था पर नाराज हुए पार्षद

बैठक के दौरान शहर में एनजीओ तथा ईओ की कार्यशैली पर पार्षदों ने नाराजगी जताई, इस दौरान मुख्य पार्षद का साथ भी उन्हें मिला। मुख्य पार्षद ने कहा कि उम्मीद के मुताबिक शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ नहीं है। पार्षदों का कहना था कि शहर में सफाई के नाम पर हर दिन करीब डेढ लाख रूपए खर्च किए जा रहे है।

बावजूद धरातल पर कही भी सफाई व्यवस्था नजर नहीं आ रही है। वही अधिकांश स्ट्रीट लाईट व हाई मास्ट लाईट खराब पड़े है। जिनकी मरम्मत नहीं कराए जाने से शाम ढलते ही शहर अंधेरे में डूब जा रहा है। इस दौरान चेयरमैन व ईओ ने सफाई एनजीओ को बदलने का आश्वासन दिया। लेकिन उसे कब हटाया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई। 

होल्डिंग टैक्स का होगा संसोधन

बैठक में पार्षदों ने होल्डिंग टैक्स को कम करने का मुद्दा उठाया। होल्डिंग टैक्स के मुद्दे पर भी पार्षद नाराज दिखे। इस दौरान मुख्य पार्षद ने पार्षदों को आश्वत किया कि जल्दी ही इसकी समीक्षा कर इसमें संसोधन किया जाएगा। हालांकि इसकी स्वीकृति नहीं मिली। सिर्फ इस पर चर्चा किया गया। 

क्या है स्टॉर्म वॉटर डेªनेज सिस्टम

स्टॉर्म वॉटर डेªनेज सिस्टम बरसाती पानी के निकासी के लिए बनाया जाता है। इससे सिवरेज से अलग कॉलोनियों में बारिश के दौरान जमे पानी को सड़क के साथ अंडरग्राउंड नाला के सहारे निकासी की जाती है। नया बोर्ड बनने के बाद इसे प्राथमिकता में शामिल किया गया है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने बताया कि इसका डीपीआर तैयार हो रहा है। जल्दी ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।