एसडीएम और एसडीपीओ ने फ्लैग मार्च निकाल भयमुक्त वातावरण में मतदान का दिया संदेश
- पुराना भोजपुर में निकाला गया था फ्लैग मार्च, शामिल थे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी
केटी न्यूज/डुमरांव
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। अंतिम चरण में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम राकेश कुमार और एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने पुराना भोजपुर में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया। इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर संजय शर्मा, नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और हरियाणा पुलिस के करीब 5 दर्जन जवानों ने पुराना भोजपुर चौक से नवाडेरा गेट तक फ्लैग मार्च किया।
मौके पर एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जिला प्रशासन निष्पक्ष मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार है। सभी लोगों से अपील की का रही है कि वो 1 जून को आगे आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
रखी जा रही निगरानी
मौके पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि फ्लैग मार्च कर लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि निष्पक्ष मतदान के वातावरण में पुलिस सजगता से तैयार है। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान वाहनों की चेकिंग एवं विभिन्न थाना इलाकों में फरार अभियुक्त व वारंटियों की गिरफ्तारी के साथ ही
शराबबंदी कानून को ताक पर रखकर मादक पदार्थाे का तस्करी करने वालों के खिलाफ छापेमारी की रही है। वहीं पुलिस के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च के माध्यम से शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों के साथ ही सभी राजनीतिक दलीय सदस्यों से भी अपील किया कि किसी भी प्रकार से अगर आचार संहिता का अगर उल्लंघन होगा तो कड़ी कारवाई की जाएगी, इसके साथ ही पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन भी रद्द किया जा सकता है।
मिलेंगी सभी सुविधाएं
बोगस वोटिंग को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में एक भी बोगस वोटिंग नही होने दिया जाएगा, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है। अगर कहीं कोई मतदाता बोगस वोटिंग करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी सूरत में असामजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शांतिपूर्ण चुनाव ही प्रशासन का ध्येय है। ऐसे में शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्होंने लोगों से प्रशासन के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में पेयजल, शौचालय, बिजली सहित अन्य सभी सुविधाए बूथों पर मौजूद होगी, ऐसे में सभी लोग वोट देने आए।