गुजरात के राजकोट अग्निकांड हादसे में गेम जोन के मालिक प्रकाश जैन की हुई मौत
गेम जोन मामले में एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है।गुजरात के राजकोट अग्निकांड हादसे में गेम जोन के मालिक प्रकाश जैन की भी मौत हो गई।
केटी न्यूज़/गुजरात
गेम जोन मामले में एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है।गुजरात के राजकोट अग्निकांड हादसे में गेम जोन के मालिक प्रकाश जैन की भी मौत हो गई।घटनास्थल पर मिले शव के डीएएनए का सैंपल अहमदाबाद में रहने वाली जैन की मां विमला देवी के सैंपल से मैच हुआ।प्रकाश जैन मूलरूप से राजस्थान के रहने वाला था।5 करोड़ की लागत वाले गेम जोन में प्रकाश ने 3 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।इस बात का खुलासा मंगलवार को हुआ।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों से कागजात मांगे जा रहे हैं लेकिन वे कह रहे हैं कि सब कुछ आग में जलकर राख हो गया। वहीं एक आरोपी युवराज सिंह सोलंकी तो पहले रोने का नाटक करने लगा और उसके 5 मिनट पर बाद जोर-जोर से हंसने लगा। उसने कोर्टरूम में कहा कि इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
राजकोट अग्निकांड में पुलिस अब तक युवराज सिंह सोलंकी, राहुल राठौड़ और नितिन जैन को अरेस्ट कर लिया था।राजकोट पुलिस ने इस हादसे के नामजद आरोपियों में एक आरोपी को राजस्थान से अरेस्ट किया है। हादसे के बाद से ही वह फरार चल रहा था और आबू रोड में जाकर छिपा था। कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। सुनवाई के दौरान पुलिस ने कहा कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
राजकोट के टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम को आग लगने से 12 बच्चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने हादसे में मारे गए 25 लोगों के डीएनए सैंपल जांच के लिए गांधीनगर भेजे थे क्योंकि हादसे में वे बुरी तरह जल चुके थे।