केके पाठक ने स्कूल की टाइमिंग बदला लेकिन सीएम ने कराया स्कूल बंद,गर्मी से 100 से ज्यादा बच्चे हुए बेहोश

बिहार में भीषण गर्मी और लू के चलते बुधवार की शाम सीएम के आदेश पर सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

केके पाठक ने स्कूल की टाइमिंग बदला लेकिन सीएम ने कराया स्कूल बंद,गर्मी से 100 से ज्यादा बच्चे हुए बेहोश
Nitish kumar

केटी न्यूज/ पटना

गर्मी हर कही अपना प्रकोप दिखा रही है।गर्मी से हालात इतने बुरे हो गए हैं कि स्कूली बच्चे इसे नही झेल पा रहे।भीषण गर्मी के बीच भी बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए हैं। ऐसे में गर्मी के कारण स्कूली बच्चे रह रहकर बेहोश हो रहे हैं।बिहार में भीषण गर्मी और लू के चलते बुधवार की शाम सीएम के आदेश पर सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

बिहार में हीट वेव का असर को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है।बुधवार को राज्य के कई जिलों में 100 से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका और अन्य कर्मी के बेहोश होने की खबर पर सीएम नीतीश कुमार ने एक्शन लिया।सीएम ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए आदेश जारी किया है।30 मई से 8 जून तक स्कूल बंद रहेंगे।सीएम के निर्देश पर इस संबंध में मुख्य सचिव ने लेटर जारी किया है।सीएम के निर्देश से पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव किया था। ​​​​अधिसूचना के अनुसार अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेगा जब तक मौसम सामान्य ना हो जाए।सीएम की इस कार्रवाई से स्कूली बच्चों को राहत मिली है।

भीषण गर्मी के बीच बिहार के सरकार स्कूलों में क्लास चल रही थी। 9 जिलों में बुधवार को गर्मी से स्कूलों में 100 से ज्यादा बच्चे बेहोश हुए हैं। इनमें से कई का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिन जिलों में बच्चे बीमार हुए हैं वहां का तापमान 40 डिग्री के पार है।मौसम विभाग ने अगले 2 दिन बिहार के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।बच्चों के बीमार होने के बाद पेरेंट्स का गुस्सा फूटा रहा है। पेरेंट्स स्कूल बंद करने की मांग कर रहे थे। शिक्षक भी खुद स्कूल की टाइमिंग बदलने की मांग कर रहे थे।पूरा बिहार इनदिनों लू की चपेट में है।बिहार में भीषण गर्मी ने इस बार का 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गया, औरंगाबाद और अरवल जिले में सबसे ज्यादा तापमान रिकार्ड दर्ज किया गया है।