101 डीएसपी का तबादला: बक्सर को मिले चार नये डीएसपी, यातायात डीएसपी बनाए गये संतोष सिंह
बिहार सरकार ने आज पुलिस विभाग में बड़ा तबादला एक्सप्रेस चलाया है। जिसमें इंस्पेक्टर से डीएसपी बने 101 पुलिस अधिकारियों को टांस्फर की गई। बिहार के कई जिलों में विशेष जांच डीएसपी के रूप में इनकी तैनाती विभाग के द्वारा की गयी है।
केटी न्यूज/पटना
बिहार सरकार ने आज पुलिस विभाग में बड़ा तबादला एक्सप्रेस चलाया है। जिसमें इंस्पेक्टर से डीएसपी बने 101 पुलिस अधिकारियों को टांस्फर की गई। बिहार के कई जिलों में विशेष जांच डीएसपी के रूप में इनकी तैनाती विभाग के द्वारा की गयी है। गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है। जिसमें बक्सर को चार डीएसपी मिले है। जिसमें बिहार बिशेष शस्त्र बल डुमरांव 04 में विनोद राम व राजेश कुमार को तैनात किया गया है। वहीं यातायात पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार सिंह को बनाया गया है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक रक्षित में विमल कुमार को बनाया गया। 101 डीएसपी के तबादले की पूरी लिस्ट