आईईएसएम बक्सर ने हर्षोल्लास मनाया भारतीय नववर्ष
यह आयोजन आईईएसएम हेल्थ केयर शाहाबाद जोन के अध्यक्ष सह मां मुंडेश्वरी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर पीके पांडेय एवं जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मनाया गया। जिसमें आईईएस एम, बक्सर के जांबाज पूर्व सैनिकों एवं अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

- मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ था कार्यक्रम, एक दूसरे को मिठाई खिला मनाई गई खुशी
केटी न्यूज/बक्सर
इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट ( आईईएसएम ) बक्सर ने रविवार को भारतीय नववर्ष बड़े ही धूम धाम से मनाया।
यह आयोजन आईईएसएम हेल्थ केयर शाहाबाद जोन के अध्यक्ष सह मां मुंडेश्वरी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मेजर पीके पांडेय एवं जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में मां मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मनाया गया। जिसमें आईईएस एम, बक्सर के जांबाज पूर्व सैनिकों एवं अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
विक्रमी संवत के आगाज पर डॉ. पीके पांडेय ने देशवासियों को भारतीय नव संवत्सर की हार्दिक बधाई दी एवं शक्ति की अराध्य देवी मां दुर्गा से सभी को सुखी एवं समृद्ध रहने का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि वर्ष चैत्र शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि ही भारतीय नववर्ष के रूप में मनाई जाती है। इसी दिन का हमारे इतिहास में भी बड़ा महत्व है।
उन्होंने कहा कि इसी दिन से विक्रमी संवत की शुरूआत हुई थी तथा विश्व प्रसिद्ध महाराजा विक्रमादित्य का राज्यरोहण भी इसी तिथि को हुआ था। उन्होंने कहा कि सभी सनातनियों को वर्ष प्रतिपदा का महत्व पता होना चाहिए। डॉ. पांडेय ने कहा कि हम सभी को प्रगाढ़ भारतीय संस्कृति पर गर्व होना चाहिए।
वहीं, उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे ने कहा कि हमे पाश्चात्य संस्कृति का अनुकरण रोकना होगा तथा अपनी संस्कृति व परंपराओं का सम्मान करना होगा, तभी हम अपने देश व संस्कृति को और मजबूत बना सकते है। वहीं, अंत में डॉ. पीके पांडेय ने सभी को मिठाई खिला उन्हें भारतीय नववर्ष की बधाई दी।
मौके पर सभापति कैप्टन बी एन पांडेय, जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आरबी ओझा, कार्यकारिणी चेयरमैन कैप्टन संजय पाठक, उप सभापति सूबेदार मेजर द्वारिका पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर बी सिंह, सचिव नायब सूबेदार हरेंद्र मिश्रा, उप कोषाध्यक्ष पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, उप तकनीकी ऑफिसर नायब सूबेदार धनंजय दूबे, विद्यावती पाण्डेय, धनंजय तिवारी समेत कई अन्य पूर्व सैनिक व गणमान्य उपस्थित थे।