होनहार व हुनरमंद है डुमरांव के युवा - एसडीएम

डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के युवा होनहार व हुनरमंद है। इनके अंदर अपरा प्रतिभा छिपी है। जरूरत है उसे सही मंच व मागदर्शन देकर उभारने की। उक्त बातें डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने बुधवार को नगर भवन के सभागार में कही।

होनहार व हुनरमंद है डुमरांव के युवा - एसडीएम

अनुमंडलस्तरीय युवा महोत्सव में कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा, एसडीएम समेत अतिथियों ने तालियां बजा की हौसला अफजाई

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के युवा होनहार व हुनरमंद है। इनके अंदर अपरा प्रतिभा छिपी है। जरूरत है उसे सही मंच व मागदर्शन देकर उभारने की। उक्त बातें डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने बुधवार को नगर भवन के सभागार में कही। अवसर था अनुमंडल स्तरीय युवा महोत्सव का। इसके र्पू एसडीम के नेतृत्व में अधिकारियों व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने तथा जिला स्तरीय युवा महोत्सव के स्क्रीनिंग के लिए अनुमंडल प्रशासन द्वारा अनुमंडलस्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के दौरान अलग-अलग विधाओं में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान बक्सर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का भी चयन किया गया। 

उद्घाटन के मौके पर एसडीओ राकेश कुमार के साथ बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, निर्णायक मंडल के अनुराग मिश्रा, ब्रजेश चौबे, मनीष कुमार शशि व अनिता यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद महोत्सव का विधिवत आगाज किया गया। जिसमें रितम दूबे व रूपम दूबे नामक बहनों ने शास्त्रीय संगीत व नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।

महोत्सव के दौरान अनुमंडल के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे 50 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों ने प्रदर्श कला से लेकर समूह लोक नृत्य, समूह गायन लोकगीत, एकल लोकगाथा, लघुनाटक (वन एक्ट प्ले), शास्त्रीय गायन (एकल), शास्त्रीय वाद्य-वादन (एकल), हारमोनियम (सुगम), शास्त्रीय नृत्य, सुगम संगीत में अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके अलावा चित्रकला प्रतियोगिता, हस्तशिल्प प्रतियोगिता, छायाचित्र प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा दिखाकर कलाकारों ने सबको दंग कर दिया। अलग-अलग विधाओं के अनुसार कलाकारों का चयन करने के लिए बनाए गए निर्णायक मंडल ने प्रतिभा के आधार पर कलाकारों का चयन किया। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का हौसलाफजाई किया। चयनित प्रतिभागियों को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निर्णायक मंडल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रतिभागियों में रूपम दुबे, रितम दुबे, कुसुम, नैना, ज्योति, आस्था गुप्ता, बेबी, अदिति, ज्योति, मधु, प्रिंस, अनामिका, मनीष, रिया, सुनीता, अभिनंदन सहित अन्य शामिल थे।