प्रखंड कार्यालय सभागार में क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक हुई आयोजित

सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सरकार के निर्देशानुसार पहली प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति /बीस सूत्री/ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लोदी चंद ने की, जबकि सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संदीप कुमार पांडेय भी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत से पूर्व कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी किया गया।

प्रखंड कार्यालय सभागार में क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक हुई आयोजित

-भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ समिति अध्यक्ष ने उठाई आवाज

- मनरेगा, आपूर्ति प्रणाली और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर जताई गई चिंता

- प्रखंड स्तरीय विभागों की कार्यप्रणाली की होगी गहन जांच

केटी न्यूज/डुमरांव   

सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सरकार के निर्देशानुसार पहली प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति /बीस सूत्री/ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लोदी चंद ने की, जबकि सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) संदीप कुमार पांडेय भी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत से पूर्व कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी किया गया।

इस अवसर पर प्रखंड स्तर के सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक की शुरुआत में ही समिति के अध्यक्ष लोदी चंद ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है, चाहे वह दाखिल-खारिज का मामला हो या भूमि परिमार्जन का। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि प्रत्येक कर्मचारी के साथ दलाल जुड़े हुए हैं, जो आम जनता से पैसे की उगाही करते हैं।

 बैठक में मनरेगा योजना के कार्यों में हो रही अनियमितताओं पर भी चर्चा हुई। वही लाखनडीहरा पंचायत में आपूर्ति दुकानदार रात के अंधेरे में खाद्यान्न की कालाबाजारी करते है इस बात को एक सदस्य द्वारा उठाया गया। इस पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विजय कुमार तिवारी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा कि संबंधित दुकान की जांच की जाएगी।

पूर्व मुखिया एवं समिति सदस्य राजीव पाठक ने नंदन पंचायत में लघु सिंचाई विभाग द्वारा स्थापित राजकीय नलकूप के वर्षों से बंद पड़े होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़ा करते हुए इसे शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की।जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने अनुमंडल अस्पताल में डॉक्टरों की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि अधिकांश डॉक्टर अस्पताल की बजाय निजी क्लीनिक पर अधिक समय दे रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में दलाल सक्रिय हैं, जो मरीजो और उनके अभिभावकों को बहला-फुसलाकर निजी क्लीनिकों में ले जाते हैं। इस पर रोग लगाते हुए उल्लंघन करने वाले डाक्टर व कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की मांग की गई।

अन्य विभागों से संबंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मौके पर मनोज ठाकुर, नथुनी खरवार, संतोष दुबे, कमल चौरसिया, विपिन बिहारी सिंह, संतोष कुमार, दीपक उपाध्याय और महेंद्र राम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। बताते चलें कि अगस्त माह तक दो बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें अगली बैठक में नगर परिषद के अधिकारी भी भाग लेंगे।

बैठक का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाना और स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना है।