होली में उप्रदवी तत्वों व शराब तस्करों पर रहेगी विशेष नजर, डीएम एसपी ने किया संयुक्त ब्रिफिंग

डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार ने शनिवार को होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों, गश्ती दल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से जिला निबंधन परामर्श केन्द्र (क्त्ब्ब्) बक्सर में ब्रीफिंग किया।

होली में उप्रदवी तत्वों व शराब तस्करों पर रहेगी विशेष नजर, डीएम एसपी ने किया संयुक्त ब्रिफिंग

- सोसल मीडिया ग्रुप व साइबर सेनानी ग्रुपों में नजर रखेंगे दोनों अनुमंडलों के एसडीओ व डीएसपी

केटी न्यूज/बक्सर 

डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार ने शनिवार को होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों, गश्ती दल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से जिला निबंधन परामर्श केन्द्र (क्त्ब्ब्) बक्सर में ब्रीफिंग किया।

इस ब्रिफिंग में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि होली पर्व के साथ-साथ इस माह रमजान का महीना भी चल रहा है, जिस कारण विशेष सतर्कता बरतनी है। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सूचना एकत्रित करने एवं स्वयं भी भ्रमणशील होकर स्थिति का पूर्ण जायजा लेने को कहा।

वही बक्सर मॉडल थाना तथा डुमरांव थाना पर एक-एक अग्निशामन वाहन तैयार रखने का निर्देश जिला अग्निशामन पदाधिकारी को दिया गया। वही बक्सर तथा डुमरांव के अनुमंडल के एसडीओ तथा डीएसपी के निर्देशों पर ध्यान देने का निर्देश सभी मातहतों को दिया गया। होलिका दहन को देखते हुए बिजली कंपनी के अधिकारियों को जर्जर तारों की मरम्मत कराने को कहा गया।

डीएम ने कहा कि होली के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर तथा डुमराँव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे ताकी उप्रदवी तत्वा तथा नशेड़ियों पर समय रहते लगाम लगाया जा सके। डीएम ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को सदर अस्पताल बक्सर, अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव तथा सभी प्रखंडो में स्थित सीएचसी व पीएचसी सेंटरों पर एंबुलेंस व आवश्यक दवाईयों के साथ डॉक्टरों तथा चिकित्सा कर्मियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया।

वही जिले के सभी नगर परिषद, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को होली के मद्देनजर विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा गया। होली पर्व पर किसी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए क्वीक रिस्पॉस टीम गठित किया गया है। जबकि विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित जिला आपदा शाखा में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है।

होली पर्व के दृष्टिगत शराब सेवन एवं बिक्री पर रोकथाम, शराब को जब्त करने एवं सरकार द्वारा जारी मद्य निषेध नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित थाना के थानाध्यक्षों, ओपी प्रभारियों, संबंधित अंचलाधिकारी तथा निरीक्षक मद्य निषेध को धावा दल के रूप में गठन किया गया है। मद्य निषेध नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए थाना,

ओपी वार नाव गश्ती के लिए चिन्हित क्षेत्रों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। शराब सेवन एवं बिक्री पर रोकथाम हेतु  चिन्हित हॉट-स्टॉप, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर जहाँ शराब सेवन, बिक्री एवं देशी शराब निर्माण होने की संभावना है,

वहां ड्रोन से निरीक्षण कराने का निर्देश दिया गया।  पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि नियमित अंतराल पर सघन मोटरसाईकिल गश्त करते रहे। वही अंत में डीएम एसपी ने लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्द के माहौल में भयमुक्त हो होली मनाने का संदेश दिया।