बक्सर के खिलाड़ियों की दो टीम पटना रवाना, प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

खेल विभाग, बिहार पटना तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित खेल कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल अंडर-17 एवं अंडर-19 (बालक) तथा क्रिकेट अंडर-14 (बालक) प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 अक्टूबर को पटना में किया जाएगा।

बक्सर के खिलाड़ियों की दो टीम पटना रवाना, प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

-- हैंडबॉल अंडर-17/19 और क्रिकेट अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन

केटी न्यूज/बक्सर

खेल विभाग, बिहार पटना तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित खेल कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत प्रमंडल स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल अंडर-17 एवं अंडर-19 (बालक) तथा क्रिकेट अंडर-14 (बालक) प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 अक्टूबर को पटना में किया जाएगा।

हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन इंदर सिंह उच्च विद्यालय, शेरपुर मनेर स्थित खेल भवन में तथा क्रिकेट अंडर-14 प्रतियोगिता पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में संपन्न होगी। बक्सर जिले से चयनित दोनों टीमों को विधिवत पोशाक प्रदान कर रवाना किया गया। हैंडबॉल टीम मनेर के लिए जबकि क्रिकेट टीम पटना के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने को मिला।

-- हैंडबॉल में बक्सर के उभरते खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर

अंडर-17 वर्ग में बक्सर जिले से सौम्य कुमार, छोटू कुमार, आशीष कुमार, अनूप कुमार, पवन कुमार, गुड्डू यादव, आकाश कुमार, रंजन कुमार यादव, मिट्ठू यादव, आयुष राज पांडे, कृष्णा तिवारी एवं पंकज कुमार का चयन किया गया है। वहीं अंडर-19 हैंडबॉल टीम में विष्णु कुमार, पवन कुमार, वितुल मिश्रा, अनुज कुमार, सुजीत कुमार, नितीश कुमार, सुडु कुमार, अभिषेक यादव, कल्लू कुमार, राहुल कुमार गुप्ता, विशाल कुमार यादव एवं नीतीश राम शामिल हैं। टीम प्रबंधक के रूप में राजू कुमार तथा प्रशिक्षक के रूप में सोनू कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।

-- क्रिकेट में भी बक्सर के युवा करेंगे बल्ले और गेंद से धमाल

क्रिकेट अंडर-14 टीम में अनीश कुमार, रुद्र प्रताप यादव, शिवम चौधरी, श्रेयांश राज, शिवम कुमार, धैर्य कुमार, समृद्धि राय, अनुज कुमार दुबे, सत्यम कुमार, हंसराज, पीयूष कुमार, प्रियांशु पांडे, विवेक कुमार, अमन चौधरी, चिराग राय तथा सौमिक उपाध्याय शामिल हैं। इस टीम के प्रबंधक पंकज कुमार वर्मा होंगे, जो खिलाड़ियों के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी निभाएंगे।

-- खेल भावना के साथ करें उत्कृष्ट प्रदर्शन - वत्स

टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए वरीय उप समाहर्ता सह उपाधीक्षक (शारीरिक शिक्षा), आलोक कुमार वत्स ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी सिखाता है।

उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपेक्षा जताई कि वे बक्सर का नाम रोशन करेंगे और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।इस अवसर पर कार्यपालक सहायक मदन कुमार, शारीरिक शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह यादव, अश्वनी राय, गिरीश उपाध्याय, राकेश रंजन उपाध्याय, दयाशंकर पाल एवं संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

सभी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बक्सर जिले के इन युवा खिलाड़ियों से उम्मीद है कि वे खेल मैदान में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे और जिले को गर्व महसूस कराएंगे।