थैलेसिमिया माह के तहत रक्तदान शिविर अस्पताल में लगा
21 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया
केटी न्यूजए डुमरांव
इस रक्तदान शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मी से लेकर नगर के बुद्धिजीवियों ने स्वेच्छा से अपना रक्तदान किया। इस शिविर का उद्घाटन अस्पताल के डीएस डा रीश कुमार सिंह व रोगी कल्याण समिति के सदस्य मोहन गुप्ता ने किया। मौके पर बोलते हुए डीएस ने कहा कि ब्लड दान महादान होता है।
आपका दान किया गया खून किसी के जीवन बचा सकता है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। इस रक्तदान शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपना रक्तदान किया। फिर रक्तदान करने आए लोगों की सेवा के साथ सहायता भी किया। रक्तदान करने वालों में नीरज कुमारए अशोक कुमार अमित कुमार मुन्ना सिंह शमीम अंसारी रवि कुमार प्रकाश कुमार आशीष कुमार मृत्युंजय कुमार
सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में डा सुमित सौरवए डा अजीत किशोर डा उमेश कुमारए डा रश्मि प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी लैब तकनीसियन जमालूदीन अंसारी रेडक्रास ब्लड बैंक से आए संतोष कुमार चंदन कुमार और काउंसेलर मुकेश कुमार का सरहाहनीय सहयोग रहा।