भारी मात्रा में शराब के साथ बक्सर, भोजपुर व सासाराम के आठ अभियुक्त बलिया में गिरफ्तार
- तीन चार पहिया वाहन भी बरामद
- पकड़ी गई शराब व वाहन की कीमत 30 लाख रूपए
केटी न्यूज/बलिया
चितबड़ागांव। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी व चितबड़ागांव थाना पुलिस को सफलता मिली है। संयुक्त टीम ने अंतर प्रान्तीय शराब तस्करी गिरोह 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से 4176 पाउच फ्रुटी, 144 पाउच ग्रीन लेवल अंग्रेजी शराब व 3 चार पहिया वाहन बरामद किया है। बरामद शराब व वाहन की कीमत लगभग 30 लाख है।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि सोमवार की सुबह एसएचओ चितबड़ागांव राम सजन नागर मय हमराह कां. विनोद चौहान, सत्यप्रकाश पटेल, अभिषेक सिंह तथा उप निरीक्षक चन्द्रशेखर यादव मय हमराह कां. विजयशंकर यादव, कार्तिकेय मिश्रा, अतुल कुमार तिवारी व उप निरीक्षक अजय यादव प्रभारी एसओजी मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर नरहीं मोड़ तिराहा से आगे रामपुर चीट मोड़ पर चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान दो पिकअप व एक स्कार्पियों के
साथ आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा पिकप गाड़ी के डाले के नीचे स्कीम/कैविटी बनाया गया था, जिसमें शराब छुपायी गयी थी। वहीं, स्कार्पियों की अगली, बीच और पीछे वाली सीट तथा गाडी की छत में बनाये गये स्कीम में शराब छुपायी गयी थी। बरामद वाहनों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है, जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगे हैं। पुलिस टीम को शक है कि सभी गाड़िया चोरी की हो सकती हैं।
पकड़े गए अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त अनीश कुमार ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर (निवासी सिमरी दुद्धी पट्टी थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार), राहुल कुमार पुत्र स्व. दिलीप प्रसाद (निवासी आकाशी थाना अगरेरे जिला रोहतास बिहार), मनतोष कुमार पुत्र सुनील राम (निवासी सिमरी रामा पट्टी
थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार), रीकेश कुमार सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह (निवासी दुल्लह पुर थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार), प्रमोद कुमार पुत्र विजय प्रसाद (निवासी दवनपुरा थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार), अतुल कुमार पुत्र कमलेश प्रसाद (निवासी दवनपुरा थाना
सिमरी जिला बक्सर बिहार), मुन्ना कुमार पुत्र विरेन्द्र यादव (निवासी भडसरा थाना बिहिया जिला भोजपुर बिहार) व बुधन प्रसाद पुत्र कामेश्वर प्रसाद (निवासी भडसरा थाना बिहिया जिला भोजपुर बिहार) को पुलिस ने आबकारी एक्ट व सुसंगत धाओं के तहत पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।