सोमवारी पर शिवालयों में गूंजता रहा हर हर महादेव, हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सोमवारी पर शिवालयों में गूंजता रहा हर हर महादेव, हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

- अधिमास के कारण और बढ़ गया है पवित्र सावन मास का महत्व

केटी न्यूज/डुमरांव

पवत्रि सावन मास व अधिमास के पांचवे सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या मंे शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया है। शिवभक्तों की भीड़ अहले सुबह से ही शिवालयों में जुटने लगी थी। इस दौरान शिवभक्त जलाभिषेक के साथ ही भांग, धतूर, विल्व पत्र, शमी पत्र,

चंदन, रोरी, दूब आदि से महादेव की पूजा अर्चना कर रहे थे। भक्तों के आकर्षण का केन्द्र अनुमंडल के ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्महेश्वरनाथ मंदिर था। जहां सुबह से ही जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वही डुमरांव के जंगलीनाथ षिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर

तक लगी रही। इसके अलावे महरौरा शिव मंदिर व लंगटू महादेव मंदिर भी भक्तों से गुलजार रहा। डुमरांव के अलावे घने वन में स्थित कचईनिया के कंचनेश्वर शिव मंदिर, मुुगांव के मुंगेश्वरनाथ शिव मंदिरों के साथ ही अन्य शिवालयों में भी सोमवारी पर बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया है। वही मंदिर परिसर में पूजा सामग्री व फूल विक्रेताओं की दुकानें भी सजी थी।