देवोत्थान एकादसी पर गंगा स्नान को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
केटी न्यूज/बक्सर
कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवोत्थान एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। गुरुवार को देवोत्थान एकादशी को लेकर नगर के विभिन्न गंगा घाटों पर सनातन धर्मावलंबियों की भीड़ लगी रही। सुबह चार बजे से लेकर दिन के बारह बजे तक श्रद्धालु गंगा में गोते लगाते रहे। शहर के रामरेखा घाट पर सबसे अधिक भीड़ देखी गई। उसके बाद नाथ
घाट, फुआ घाट, सत्ती घाट, सिद्धनाथ घाट समेत अन्य घाटों पर भी स्नानार्थियों का तांता दोपहर तक लगा रहा। इस दौरान शहर के सभी गंगा घाट श्रद्धालुओं से पट गया था। वहीं दूर-दराज से तो लोग एक दिन पूर्व से ही जिला मुख्यालय पहुंच गये थे। कुछ लोग अपने संबंधियों तो कुछ लोग नगर के किला मैदान, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर डेरा डालकर रहे और सुबह होते ही स्नान-दान करने के बाद अपने घरों के तरफ रूख कर गये।