पट खुलते ही जय मां सरस्वती के जयकारों से गुजता रहा क्षेत्र

पट खुलते ही जय मां सरस्वती के जयकारों से गुजता रहा क्षेत्र

- रिमझिम बारिश के बीच भक्तों ने किया मां सरस्वती का दर्शन

केटी न्यूज/डुमरांव /केसठ

रिमझिम बारिश के बीच सरस्वती पूजन विश्वास और श्रद्धा के साथ बुधवार को किया गया। इसको लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उमंग व उत्साह का माहौल बना रह। कई जगहों पर आकर्षक पूजा पंडाल निर्माण के साथ अच्छी सजावट की गई। मां सरस्वती का पट खुलते ही विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का

आना-जाना पूरे दिन लगा रहा।बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतु को माना गया है । जिसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश,विदाई समारोह,नए व्यापार का शुभारंभ आरम्भ होता जगह जगह देखा गया। विभिन्न सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में भी सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। छात्र - छात्राओं ने अपने अपने घरों में

भी सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना में लगे रहे। बुजुर्ग और गणमान्य लोग विभिन्न पूजा स्थलों पर जाकर मां सरस्वती का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। इस अवसर पर चारों तरफ बज रहे भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा।वही डीजे और अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहा।वही क्षेत्र में प्रशासन की तैनाती चुस्त दुरुस्त दिखी।