विधायक का. मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा के ख़लिफ़ माले का प्रतिवाद मार्च
- प्रतिवाद मार्च में वक्ताओं ने दुर्भावना से ग्रसित हो फंसाने का लगाया आरोप
केटी न्यूज/डुमरांव
भाकपा माले ने कामरेड मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा के ख़लिफ़ डुमरांव में अपने राज्यव्यापी अभियान के तहत बुधवार को प्रतिवाद जुलूस निकाला। राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत विरोध प्रदर्शन किया गया और नया थाना के समक्ष प्रतिवाद सभा की गई। जुलूस का नेतृत्व माले जिला सचिव सह केंद्रीय कमिटी सदस्य कामरेड नवीन कुमार, डुमरांव सचिव सुकर राम, खेग्रामस जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने किया।
इसके पहले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला जो बाजार से होते हुए नया थाना के समक्ष सभा में तब्दील हो गया। सभा का संचालन कामरेड कन्हैया पासवान तथा अध्यक्षता कामरेड सुकर राम ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले बक्सर जिला सचिव नवीन ने कहा कि आरा व्यवहार न्यायालय द्वारा अगिआंव से माले विधायक का. मनोज मंजिल सहित 23 लोगों को आजीवन कारावास की सजा राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है।
उन्होंने कहा कि जेल व दमन के जरिए दलितों-गरीबों की आवाज दबाई नहीं जा सकती। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2015 के ठीक पहले जेपी सिंह की हत्याकांड मामले में भाजपा के स्थानीय नेताओं के इशारे पर का. मनोज मंजिल और हमारे अन्य पार्टी नेताओं पर हत्या का झूठा मुकदमा थोप दिया गया था। उस घटना के कुछ दिन पहले ही हमारी पार्टी के स्थानीय नेता का. सतीश यादव की हत्या भाजपाइयों ने कर दी थी। उनके हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन दलित-गरीबों की लड़ाई लड़ने और
सड़क पर स्कूल आंदोलन के चर्चित नेता मनोज मंजिल को एक गहरी साजिश के तहत फंसाकर सजा करवा दी गई। भाजपाई और इलाके की सामंती ताकतें मनोज मंजिल की बढ़ती लोकप्रियता से काफी घबराई हुई थी। माले ने कहा कि एक तरफ जहां हमारे नेताओं को सजा सुनाई गई, वहीं न्यायालय ने दलित-गरीबों के हत्यारे को लगातार बरी करने का काम किया है। बिहार में सत्ता बदलते ही भाजपाई अपने रंग में आ चुके हैं, लेकिन उनके नापाक मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। सभा को किसान महासभा के जिला सचिव रामदेव सिंह, सिमरी सचिव हरेंद्र राम,
नवानगर सचिव वीरेंद्र सिंह, चौगाई सचिव धर्मेंद्र सिंह, बक्सर प्रखंड सचिव नीरज, माले नेता संजय शर्मा, ओम प्रसाद ने संबोधित किया। जुलूस में ब्रह्मपुर सचिव विसर्जन पासवान, बीर बहादुर पासवान, भदेसर, किसान नेता व नंदन मुखिया रामजी यादव, सत्यनारायण पासवान, जिला कमिटी नेता धनजी पासवान, आइसा जिला अध्यक्ष अनूप, आइसा नेता पवन भारती, बिनोद रजक, हरिहर, शंकर तिवारी, हरिद्वार राम, नयनतारा देवी, भगवान पासवान, जाबिर कुरैशी, सुरेन्द्र कुशवाहा, विवेक कुमार, उमेश राय, रामध्यान, रास बिहारी पासवान सहित सैकड़ों संख्या में लोग शामिल हुए।