मलई बराज से सिंचाई सुविधा को लेकर विभाग ने की किसानों के साथ बैठक
- घंटो चली बैठक का नहीं निकला कोई नतीजा
केटी न्यूज/नावानगर
मलई बराज से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्थानीय किसानों के साथ विभागीय अधिकारियों ने एक बैठक किया। जिसमें विभागीय अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पटना से आई योजना विभाग की टीम समेत रोहतास जिला के दो पंचायतों के किसानों ने हिस्सा लिया। बैठक में मलई बराज से मोटर पम्प द्वारा नहरों में
पानी पहुंचाने की विषय पर चर्चा किया गया। लेकिन घंटो चली इस बैठक में भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका। जिस कारण इस बैठक में भाग लेने वाले किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे थे। वही धान के खेती के पिक आवर में सिंचाई की समस्या का समाधान नहीं होने से किसानों में गहरा आक्रोश देखा गया।
बैठक में मौजूद सोन नहर प्रमंडल डिहरी के अधीक्षण अभियंता तथा पटना से आई एक्सपर्ट की टीम ने किसानों के सामने नदी में पानी को रोक कर पम्प द्वारा नहरों में पानी पहुंचाने करने की बात रखी। जिससे कि खरीफ फसलों की सिंचाई हो सके। पर अधिकारियों की इस बात पर बैठक में मौजूद किसानों ने डूबे क्षेत्र को बचाने के लिए गाइड बांध
बनाए बिना किसी भी शर्त को मानने पर तैयार नहीं थे। वहीं अभियंताओं ने बताया कि पम्प सिस्टम में गाइड बांध की कोई जरूरत नहीं है। पर किसान अभियंताओं की किसी भी बात को मानने से इंकार कर दिया। फलस्वरूप बलाई गई बैठक वगैर नतीजा के समाप्त हो गई। बैठक में अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार यादव, कार्यपालक अभियंता, दावथ बीडीओ व काफी संख्या में रोहतास जिला के किसान उपस्थित थे।