इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण से किसानों की बढ़ेगी आय- संदीप पौंड्रिक

इथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण से किसानों की बढ़ेगी आय- संदीप पौंड्रिक

बियाडा के अपर सचिव ने नावानगर में निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

बक्सर के पूर्व डीएम भी रह चुके है संदीप पौंड्रिक

केटी न्यूज/ नावानगर

बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकरण ( बियाडा ) के अपर मुख्य सचिव सह बक्सर के पूर्व डीएम संदीप पौंड्रिक नावानगर पहुंच बियाडा क्षेत्र के लिए अधिगृहित जमीन तथा उस पर बनने वाले इथेनॉल प्लांट का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने कार्य एजेंसी से इथेनॉल प्लांट का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तथा समय से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने संवेदक से बात कर इस प्लांट के निर्माण के संबंध में जानकारी ली। वे काफी बारीकी से पूरे इलाका का निरीक्षण कर रहे थे तथा एक एक चीजों के बारे में विस्तार से जानकारी ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के निर्माण के बाद क्षेत्रिय किसानों तथा मजदूरों की आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नावानगर में बियाड़ा की पर्याप्त जमीन हैं, जिस पर उद्योग धंधे लगा लोगों को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अबतक बक्सर की पहचान सिर्फ कृषि से होती थी। लेकिन जल्दी ही यहा उद्योगों का जाल बिछेगा। संदीप पौंड्रिक ने कहा कि जिलेभर के बियाडा के जमीनों पर अलग अलग उद्योग धंधे बैठाने की तैयारी सरकार कर रही है। ताकी बेरोजगारी को दूर कर लोगों की आमदनी बढ़ाई जा सकें। उनके साथ डीएम अंशुल अग्रवाल, एसडीएम कुमार पंकज सहित बियाडा पटना की पूरी टीम थी। अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासन भी मुश्तैद रहा। वही लोगों में इस बात की उत्सुकता बनी रही कि जल्दी ही इस प्लांट का निर्माण पूरा हो जाएगा।

बियाडा की जमीन का शीघ्र घेराबंदी का दिया निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने नावानगर में स्थित बियाडा की जमीन के घेराबंदी का जायजा भी लिया तथा शीघ्र घेराबंदी काम पूरा करने को कहा। इस दौरान उन्होंने बियाडा की जमीन के कुछ हिस्सों में ग्रामीणों तथा युवाओं द्वारा खेल मैदान का हवाला देते हुए घेराबंदी काम रूकवाने पर भी चर्चा की। उन्होंने स्थानीय सीओ तथा थानाध्यक्ष से इस मसले का हल निकालने को कहा। बता दें कि बियाडा की जमीन के कुछ हिस्सों पर हो रहे घेराबंदी को स्थानीय गांव के ग्रामीणों द्वारा इस तर्क के साथ रोक दिया गया था कि इस जमीन पर गांव के बच्चें खेलते है तथा वर्षों से वे इसे खेल मैदान के रूप में चिन्हित है। लेकिन बियाडा अपनी जमीन को खेल मैदान के लिए छोड़ने को तैयार नहीं है। निरीक्षण के दौरान सीओ अजीत कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष, बियाडा के निदेशक सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बक्सर के पूर्व डीएम रह चुके है संदीप पौंड्रिक

बता दें कि बियाडा के अपर सचिव संदीप पौंड्रिक एक सख्त मिजाज व ईमानदार आईएएस अधिकारी हैं तथा वे पूर्व में बक्सर के डीएम भी रह चुके हैं। उनके बक्सर डीएम रहने के दौरान ही बक्सर जिले को शत प्रतिशत साक्षर घोषित किया गया था। इसके अलावे भी उन्होंने बक्सर में कई मिल के पत्थर स्थापित किए थे। आज भी बक्सर वासियों के जेहन में उनके कुशल प्रशासन व बेहतर कार्यों की यादें ताजा हैं।