रघुनाथपुर में टूटा ओवर हेड तार, डेढ़ घंटा ठप हुआ परिचालन

रघुनाथपुर में टूटा ओवर हेड तार, डेढ़ घंटा ठप हुआ परिचालन

दानापुर से आई तकनीशियनों की टीम ने तार को जोड़ शुरू कराया परिचालन

केटी न्यूज/बक्सर 

दानापुर डीडीयू रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात अप लाइन में ओवरहेड तार टूटने से करीब डेढ़ घंटे तक इस लाईन में परिचालन ठप रहा। बाद में दानापुर से आई तकनीशियों की टीम ने टूटे तार को जोड़ परिचालन शुरू कराया। इस दौरान रघुनाथपुर में हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस, बिहिया में पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस तथा आरा में बरौनी उधना एक्सप्रेस रूकी रही।

डुमराँव स्टेशन पर घंटों खड़ी रही  ट्रेन

जानकारी के अनुसार रात 10.10 बजे अप लाईन का ओवर हेड तार टूट गया। जिस कारण टेªनों का परिचालन रूक गया था। रघुनाथपुर स्टेशन प्रबंधन द्वारा तत्काल इसकी जानकारी दानापुर कंट्रोल को दी गई। इसके बाद दानापुर आई विशेष टीम ने रात 11.45 तक ओवरहेड तार की मरम्मत कर परिचालन बहाल करवाया। इस दौरान भीषण गर्मी में यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा।