एसपीसीए निरीक्षकों ने दस पशु तस्करों पर दर्ज कराया एफआईआर, नौ गिरफ्तार

एसपीसीए निरीक्षकों ने दस पशु तस्करों पर दर्ज कराया एफआईआर, नौ गिरफ्तार

खलासी मुहल्ले में बरामद पशुओं के संबंध में तस्करों ने नहीं दिए खरीदगी के साक्ष्य

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर के खलासी मुहल्ले में बुधवार को पशु तस्करों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान दस घरों से कुल 73 पशुओं को मुक्त करा आदर्श गौशाला पहुंचाया गया था। जिनमें गाय, भैंस, बाछी, बाछा, पाड़ा आदि शामिल थे। नगर थाने को दिए आवेदन में एसपीसीए के बक्सर निरीक्षक दीपक कुमार और डुमरांव निरीक्षक कृष्णा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बुधवार को बक्सर एसडीपीओ के गुप्त सूचना पर खलासी मोहल्ले में पशु तस्करी तथा अवैध बूचड़खाना संचालित होने के खिलाफ छापेमारी गई थी। जिसमें राजा कुरैश के घर 25 मवेशी, रमजान कुरैशी तथा उसके पुत्रों जुमन और असगर कुरैशी के घर से 13, अनवर व साबिर कुरैशी के घर से 14, सोनू कुरैशी के घर से 4, गोल्डेन कुरैशी व उनके पुत्र रिजवान कुरैशी के घर से 11 तथा लैला कुरैशी के घर से 6 समेत कुल 73 पशुओं को बरामद किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इन पशुओं के खरीदगी के संबंध में उनलोगों ने कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए और न ही पशुएं दुधारू थी। जाहिर है इन्हें अवैध तरीके से वधशाला पहुुंचाया जाना था। एसपीसीए निरीक्षकों ने बताया कि पशुओं को काफी कु्ररता से बांधा गया था तथा उनके चारे पानी तक का प्रबंध नहीं था। उन्होंने कहा कि सभी पशुओं को आदर्श गौशाल पहुंचाया गया हैं। वही लैला कुरैशी को छोड़ अन्य 9 आरोपियों को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर ली हैं। उनपर पशु क्रुरता अधिनियिम तथा तस्करी के आरोपों में मामला दर्ज कराया गया हैं।