घुसखोर जेई चढ़ा निगरानी के हत्थें, गिरफ्तार कर पटना ले गई टीम
संवेदक से नल जल योजना का पैसा पास करने के लिए 30 हजार रूपये घुस लेता रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार
तीन दिनों की रेंकी के बाद निगरानी को मिली सफलता
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के एक घुसखोर इंजिनियर पर निगरानी विभाग की गाज गिरी हैं। एक संवेदक की शिकायत पर निगरानी की टीम ने उसे 30 हजार रूपए घुस लेते हुए चीनी मिल स्थित उसके आवास से पकड़ा। गिरफ्तार जेई भोला पासवान मूल रूप से राजपुर प्रखंड के रहने वाले हैं तथ वे पंचायती राज विभाग में बतौर जेई कार्यरत थे। उनपर नल जल योजना के एक संवेदक ने योजना का पैसा पास करने के नाम पर 95 हजार रूपए घुस मांगने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी। विभाग को संवेदक ने घुस मांगने के साक्ष्य भी दिए। इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर भ्रष्ट जेई को रंगेहाथ पकड़ने की रणनीति बनाई गई। सूत्रों का कहना है कि उसे दबोचने के लिए निगरानी की टीम पिछले तीन दिनों से बक्सर में डेरा जमाए हुए थी। इधर वह संवेदक से घुस के पहली किस्त को लेने के लिए अपने चीनी मिल स्थित आवास पर बुलाया था। संवेदक की निशानदेही पर निगरानी की टीम पहले से ही उसके घर के आस पास पहुंच गई थी। जैसे ही संवेदक ने उसे 30 हजार रूपए दिए कि निगरानी की टीम उसे रंगेहाथ पकड़ अपने साथ लेकर पटना चली गई। निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार जेल भोला पासवान नल जल योजना के एमबी बुक पास करने के नाम पर 95 हजार घुस मांगा था। घूस की पहली किस्त 30 हजार रुपये शिकायतकर्ता से अपने आवास पर मंगाया था। 30 हजार घूस लेते रंगे हाथों से गिरफ्तार कर लिया गया है। निगरानी के इस कार्रवाई के बाद भ्रष्ट नौकरशाहों में हड़कंप मच गया हैं।