पुलिस की सतर्कता से कोर्ट से कुख्यात छोटू मिश्रा की भगाने की साजिश नाकाम

पुलिस की सतर्कता से कोर्ट से कुख्यात छोटू मिश्रा की भगाने की साजिश नाकाम

पेशी के दौरान छोटू भगाने की थी साजिश, पुलिस को देख कैंपस से भाग निकले छोटू के शागिर्द

केटी न्यूज/आरा

जिला मुख्यालय स्थित टाउन थाना अंतर्गत जिला व्यवहार न्यायालय से कुख्यात छोटू मिश्रा को कोर्ट से भगाने की साजिश नाकाम हो गयी। पुलिस की सतर्कता ने छोटू के शागिर्दों की प्लानिंग चौपट हो गई। पुलिस को भनक लगी कि छोटू को भगाने के लिए शागिर्द प्लानिंग कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस मुस्तैदी देख कोर्ट कैंपस से सभी भाग खड़े हुए। इस घटना को लेकर कोर्ट कैंपस में काफी देर तक गहमागहमी रही। एसपी प्रमोद कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुरुवार को किसी मामले में छोटू मिश्रा की कोर्ट में पेशी थी। सुनवाई के लिए उसे कैदी वाहन से कोर्ट लाया गया था। जिसकी जानकारी उसके शागिर्दों को पहले से मिल गयी थी। छाेटू के शागिर्दों ने उसके भगाने के लिए पेशी के दौरान भीड़ जमा कर भगाने की साजिश की थी। उसे लेकर काफी संख्या में उसके शागिर्द कोर्ट कैंपस में पहुंचे थे। लेकिन ऐन मौके पर एसपी को इस बात की भनक लग गयी। उन्होंने तुरंत नगर थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का आदेश दिया। 

एसपी का आदेश मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार काफी संख्या में पुलिस बल के साथ कोर्ट पहुंच गये। अचानक काफी संख्या में पुलिस और सक्रियता देख छोटू मिश्रा के सभी शागिर्द भाग खड़े हुए। ऐसे में छोटू मिश्रा को भगाने की साजिन नाकाम हो गई। बताते चलें दें कि इसी साल चार जनवरी माह में कुख्यात आशीष पासवान कोर्ट कैंपस से भाग निकला था। उसे भी पेशी के लिए भागलपुर जेल से आरा लाया गया था। तब वह बीमारी का बहाना बना कर बार-बार गिर रहा था।उसी दौरान उसके शागिर्द देखने के नाम पर पहुंचे और मौका देख भगा दिया। पुलिस के अनुसार छोटू मिश्रा को भी उसी अंदाज में भगाने की साजिश थी। पुलिस अब कुख्यात को भगाने की साजिश करने वाले उसके शागिर्दों की पहचान में जुटी है। 

ठेकेदार की हत्या मामले में जेल में बंद है छोटू मिश्रा :

बताया जाता है कि कुख्यात छोटू मिश्रा रोहतास जिले के दिनारा थाना के मधुकरपुर गांव का निवासी है। जो पिछले कुछ समय से आरा के आनंद नगर-शिवपुर मोहल्ले में रहता था। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित अन्य मामले दर्ज है। चार जुलाई 2021 को नगर थाने के अहिरपुरवा निवासी ठेकेदार राजू यादव की सिनेमा-मोती टोला मोड़ के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उसमें छोटू मिश्रा और उसके शागिर्दों का नाम आया था। उससे पहले उसी साल 11 जनवरी को छोटू मिश्रा की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी। उसमें वह तो बच कर भाग निकला था, लेकिन उसकी मां गोली की शिकार हो गई थी। मामले में 10 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया गया था।