नेनुआ शिवमंदिर के तालाब में मछली पालन से ग्रामीणों में नाराजगी

स्थानीय प्रखंड के नेनुआ गांव के पूरब स्थित शिव मंदिर के सार्वजनिक तालाब में पिछले कुछ वर्षों से मछली पालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा उक्त तालाब की नीलामी भी करवाई जाती है। लेकिन, मछली पालकों द्वारा मछलियों के चारा के रूप में ऐसे पदार्थों का प्रयोग किया जा रहा है

नेनुआ शिवमंदिर के तालाब में मछली पालन से ग्रामीणों में नाराजगी

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय प्रखंड के नेनुआ गांव के पूरब स्थित शिव मंदिर के सार्वजनिक तालाब में पिछले कुछ वर्षों से मछली पालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा उक्त तालाब की नीलामी भी करवाई जाती है। लेकिन, मछली पालकों द्वारा मछलियों के चारा के रूप में ऐसे पदार्थों का प्रयोग किया जा रहा है

जो मंदिर परिसर में प्रतिबंधित है। जिस कारण ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीण प्रेम शंकर तिवारी ने बताया कि पिछले लंबे समय से इस मंदिर के तालाब पर आधिपत्य को लेकर तनाव बना हुआ है। जबकि यह तालाब मंदिर परिसर में स्थित है तथा सार्वजनिक तालाब है।

उन्होंने बताया कि मछली पालकों द्वारा जानबूझकर तालाब के पानी को भी कम कर दिया गया है। वही इस तालाब का सौदर्यीकरण भी नहीं करवाया गया है। ग्रामीणों ने बक्सर डीएम से इस तालाब में मछली पालन बंद कराने तथा तालाब के सौदर्यीकरण की मांग की है।