40 बार तोड़े ट्रैफिक नियम तो कई मीटर लंबा पर्चा थमाया, बेंगलुरु का है मामला

ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे शख्स को पकड़ा जिसके दोपहिया वाहन पर 40 मुकदमे लंबित थे। पुलिस ने दोपहिया वाहन के मालिक को ₹12,000 का जुर्माना भरने को कहा जो कुछ समय से लंबित था और उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है।

40 बार तोड़े ट्रैफिक नियम तो कई मीटर लंबा पर्चा थमाया, बेंगलुरु का है मामला
केटी न्यूज, दिल्ली।  ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे शख्स को पकड़ा जिसके दोपहिया वाहन पर 40 मुकदमे लंबित थे। पुलिस ने दोपहिया वाहन के मालिक को ₹12,000 का जुर्माना भरने को कहा जो कुछ समय से लंबित था और उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है।
पकड़ा गया पुलिस सीमा पर
 थल्लाघट्टा पुलिस सीमा के पास उसे पकड़ा गया। उसके खिलाफ लंबे समय से लंबित मामलों  का पुलिस ने पता लगाया और उससे मौके पर ही जुर्माना वसूला। सोशल मीडिया एक्स पर ट्रैफिक पुलिस ने लिखा, "कुल 40 लंबित मामलों में ₹12000 का भुगतान कराया गया।"

तस्वीर को सोशल मीडिया पर किया साझा
चालान कटने के बाद इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है और उल्लंघनकर्ता द्वारा अपने लंबे ट्रैफिक चालान के साथ तस्वीर खिंचवाने के बाद लोगों से तरह तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है ।