अखिलेश यादव ने बीजेपी और एनडीए गठबंधन पर शायरी अंदाज में कसा तंज

नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का एक ट्वीट सामने आया है।

अखिलेश यादव ने बीजेपी और एनडीए गठबंधन पर शायरी अंदाज में कसा तंज
Akhilesh Yadav

केटी न्यूज़/दिल्ली

देश भर के लोग आज शाम का इंतजार कर रहे है,जब नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।शपथ ग्रहण समारोह के बीच कई विपक्षी भी अपने बयानों से हमलावर हो रहे हैं।नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का एक ट्वीट सामने आया है।अखिलेश यादव ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन पर शायरी अंदाज में तंज कसा।

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा-'ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं,अधर में जो है अटकी हुई वो तो कोई सरकार नहीं।'उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जबरदस्त सीटें आने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव की रणनीति की चर्चा हर तरफ हो रही है।

इतना ही नही कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर कहा कि कल के शपथग्रहण समारोह के लिए सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय नेताओं को निमंत्रण गया है। अब तक हमारे नेताओं को निमंत्रण नहीं आया है। जब हमारे इंडिया गठबंधन के नेताओं को निमंत्रण आएगा, तो उस पर हम विचार करेंगे।इस से पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में आने से इंकार कर चुकी है।इस बात से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इंडिया गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नरेंद्र मोदी के तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने पर विपक्ष को दर्द हो रहा है।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन ने उत्तर प्रदेश की 80 संसदीय सीटों के चुनाव में भाजपा को हैरान कर दिया है। गठबंधन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 80 में से 43 सीटें जीत ली हैं जबकि भाजपा को 33 सीटें ही मिल सकी हैं।इंडी गठबंधन भले ही सरकार बनाने में बहुमत के आंकड़े से दूर है लेकिन वह विपक्ष में मजबूती से बैठने की स्थिति में है।